{"_id":"691cbbd826341460c20a6d40","slug":"always-maintain-your-dignity-and-conduct-high-shivkumar-gaur-hapur-news-c-135-1-hpr1002-133012-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपनी गरिमा व आचरण को सदैव उच्च बनाए रखें : शिवकुमार गौड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपनी गरिमा व आचरण को सदैव उच्च बनाए रखें : शिवकुमार गौड़
विज्ञापन
विज्ञापन
धौलाना। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ मंगलवार को धौलाना तहसील पहुंचे। जहां बार एसोसिएशन तहसील एवं दीवानी फौजदारी राजस्व एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील सभागार में उनका स्वागत किया।
चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ ने कहा कि अधिवक्ता अपनी गरिमा व आचरण को सदैव उच्च बनाए रखें। अधिवक्ताओं की सभी जायज मांगों के समाधान के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2026 में होने वाले उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनावों को महत्वपूर्ण बताया व अधिवक्ताओं से अपील की कि ऐसे प्रतिनिधि को चुनकर भेजें जो धौलाना क्षेत्र की आवाज बन सके और हर स्तर पर उनकी पैरवी कर सके।
उन्होंने अधिवक्ताओं से आगामी माह में होने वाले चुनावों के लिए समर्थन मांगा। अधिवक्ताओं ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और तन,मन,धन से साथ देने की बात कही।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद सिसौदिया, दीवानी फौजदारी राजस्व एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रत तोमर, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोज तोमर, संजीव तोमर, योगेश तोमर, गजेंद्र पाल सिंह, राजकुमार सिसौदिया, विशाल राणा, रिज़वान तोमर, राहुल गहलोत, मूलचंद तोमर, अभिषेक तोमर, संजय राघव, अनिल यादव, संजय तोमर, दिनेश शर्मा, सौरभ तोमर, देवेंद्र सिंह, दीपक राणा, आरिफ कस्सार, अंसार मोह मद मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ ने कहा कि अधिवक्ता अपनी गरिमा व आचरण को सदैव उच्च बनाए रखें। अधिवक्ताओं की सभी जायज मांगों के समाधान के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2026 में होने वाले उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनावों को महत्वपूर्ण बताया व अधिवक्ताओं से अपील की कि ऐसे प्रतिनिधि को चुनकर भेजें जो धौलाना क्षेत्र की आवाज बन सके और हर स्तर पर उनकी पैरवी कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अधिवक्ताओं से आगामी माह में होने वाले चुनावों के लिए समर्थन मांगा। अधिवक्ताओं ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और तन,मन,धन से साथ देने की बात कही।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद सिसौदिया, दीवानी फौजदारी राजस्व एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रत तोमर, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, मनोज तोमर, संजीव तोमर, योगेश तोमर, गजेंद्र पाल सिंह, राजकुमार सिसौदिया, विशाल राणा, रिज़वान तोमर, राहुल गहलोत, मूलचंद तोमर, अभिषेक तोमर, संजय राघव, अनिल यादव, संजय तोमर, दिनेश शर्मा, सौरभ तोमर, देवेंद्र सिंह, दीपक राणा, आरिफ कस्सार, अंसार मोह मद मौजूद रहे। संवाद