{"_id":"6901b2a7b5f54560b90dd462","slug":"a-youth-travelling-in-a-car-was-attacked-in-the-beta-2-police-station-area-of-greater-noida-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: थप्पड़ का बदलना लेने के लिए कार सवार युवक पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: थप्पड़ का बदलना लेने के लिए कार सवार युवक पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले चूहड़पुर गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम था। जहां चूहड़पुर गांव निवासी मुख्य आरोपी विनीत के पिता को पीड़ित सतीष ने थप्पड़ मार दिया। उसी का बदला लेने के लिए आरोपी विनीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित सतीश पर हमला किया।
कैमरे में कैद हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी के पास कार सवार 8 युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित भी कार में सवार था। आरोपियों ने लाठी-डंडों से युवक को जमकर पीटा। जिसमें वो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पीड़ित ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में मुख्य आरोपी के पिता को थप्पड़ मार दिया था। उसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बीटा-2 कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले चूहड़पुर गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम था। जहां चूहड़पुर गांव निवासी मुख्य आरोपी विनीत के पिता को पीड़ित सतीष ने थप्पड़ मार दिया। उसी का बदला लेने के लिए आरोपी विनीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित सतीश पर हमला किया। पीड़ित अट्टा गांव का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार शाम वो अपनी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी के पास आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपी भी कार में सवार होकर पहुंचे थे। हमले में पीड़ित सतीश घायल हो गया है। पुलिस ने 8 के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।