सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Additional supply of 3 lakh litres of water to more than 100 societies

ग्रेनो: 100 से अधिक सोसाइटियों में तीन लाख लीटर पानी की हुई अतिरिक्त सप्लाई, पिछले साल के मुकाबले दो गुना

अंकुर त्रिपाठी, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 29 Oct 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार

पिछले साल के मुकाबले इस साल सोसाइटियों में पानी की सप्लाई दोगुनी की गई है। पहले त्योहार के मौके पर एक से डेढ़ लाख लीटर पानी सोसाइटियों को दिया जाता था, लेकिन इतने पानी से सोसाइटियों के निवासियों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है।

Additional supply of 3 lakh litres of water to more than 100 societies
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में त्योहार के मौके पर हर साल पानी का संकट पैदा हो जाता है। इस वर्ष सोसाइटियों में पानी के संकट को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 100 से अधिक सोसाइटियों को प्रतिदिन तीन लाख लीटर अतिरिक्त पानी मुहैया कराया गया है। इससे सोसाइटियों में रहने वाले पांच लाख से अधिक लोगों को राहत मिली है।


पिछले साल के मुकाबले इस साल सोसाइटियों में पानी की सप्लाई दोगुनी की गई है। पहले त्योहार के मौके पर एक से डेढ़ लाख लीटर पानी सोसाइटियों को दिया जाता था, लेकिन इतने पानी से सोसाइटियों के निवासियों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। उनके सामने पानी का संकट खड़ा हो जाता था। जिससे उन्हें जूझना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


निवासियों ने बताया कि त्योहार के मौके पर साफ सफाई से लेकर अन्य कई काम बढ़ जाते हैं। जिससे पानी की खपत बढ़ जाती है। पानी की सप्लाई खत्म हो जाने के कारण उन्हें बाहर से पानी मंगाना पड़ता था। कई बार तो सोसाइटियों में त्योहार के समय 50 से 150 तक टैंकर मेंटेनेंस की ओर से मंगाए जाते थे। जिसका बोझ उनके ऊपर ही पड़ता था। टैंकर के आने के बाद भी उन लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता था, लेकिन इस बार पानी की समस्या बिल्कुल नहीं हुई। दिवाली से लेकर छठ पूजा तक पानी की सप्लाई बिल्कुल बाधित नहीं हुई और त्योहार मनाने में भी कोई बाधा नहीं आई।

ऐस सिटी सोसाइटी में रहने वाले आलोक ने बताया कि हर साल पानी के लिए सोशल मीडिया से लेकर अन्य स्थानों पर आवाज उठानी पड़ती थी। इसके बाद भी जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पाता था। इस बार काफी अच्छी व्यवस्था रही। जिससे पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए किसी भी निवासी को परेशान नहीं होना पड़ा।

जल विभाग के अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि 18 से लेकर 28 अक्तूबर तक सेक्टर एक, चार, 16 ए, बी और सी के अलावा अन्य सेक्टरों में पड़ने वाली 100 से अधिक सोसाइटियों को तीन लाख लीटर पानी हर दिन अतिरिक्त दिया गया है। इसके साथ ही प्राधिकरण के नलकूप प्रतिदिन तीन से चार घंटे तक अतिरिक्त चलाए गए।

60 से अधिक घाटों को मिला पानी
जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 50 से अधिक निजी छठ घाट बनाए गए थे। जिसमें पानी की व्यवस्था समिति की ओर से की जाती है, लेकिन इस बार उन्हें भी एक लाख लीटर से अधिक पानी मुहैया कराया गया है। उन्होंने बताया कि हर घाट पर कई दिन पानी दिया गया है, जिससे छठी व्रती महिलाएं भगवान भास्कर को पानी में खड़े होकर दोनों समय का अर्घ्य दे सकें।

इन सोसाइटियों में हुई सप्लाई
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी, अरिहंत ऑर्डन, इकोविलेज एक, दो,पंचशील हाइनिश, ऐस एस्पायर, ग्रीन आर्च, गौड़ सौंदर्यम, इकोविलेज तीन, निराला एस्टेट, अजनारा होम्स, गौैड़ सिटी एक व दो की सोसाइटी, आस्था ग्रीन सोसाइटी, कासा ग्रींस, वैलेसिंया होम्स, एसकेए दिव्या टॉवर सहित कई सोसाइटियों में पानी की सप्लाई त्योहार के मौके पर की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed