{"_id":"6901d4e83d93046ad908bcbc","slug":"maid-steals-diamond-ring-in-noida-sector-75-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑनलाइन हायर मेड का कारनामा: एप के माध्यम से घरेलू सहायिका को काम पर रखा, हीरे की अंगूठी चुराकर हुई फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऑनलाइन हायर मेड का कारनामा: एप के माध्यम से घरेलू सहायिका को काम पर रखा, हीरे की अंगूठी चुराकर हुई फरार
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले निशांत ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने कुछ दिन पहले स्नैबिट एप से एक घरेलू सहायिका को कम पर रखा था।
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
नोएडा सेक्टर 75 में रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन एप के माध्यम से एक घरेलू सहायिका को काम पर रखा। काम करने के दौरान घरेलू सहायिका फ्लैट से हीरे की अंगूठी चोरी कर ली। इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस से शिकायत की गई है।
सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले निशांत ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने कुछ दिन पहले स्नैबिट एप से एक घरेलू सहायिका को कम पर रखा था। निशांत की पत्नी ने घरेलू कार्य के दौरान अपनी हीरे की अंगूठी टेबल पर रख दी थी और किसी काम में व्यस्त हो गई। इस दौरान घरेलू सहाई का सरिता घर में साफ सफाई कर रही थी और वह हीरे की अंगूठी लेकर चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब शिकायतकर्ता की पत्नी ने टेबल पर रखी हुई अंगूठी को पहनना चाहा तब अंगूठी गायब थी। इसके बाद उन्होंने नौकरानी सरिता को फोन करके पूछा तो अंगूठी ले जाने से मना किया। बाद में उसने फोन को बंद कर दिया। आरोप है कि नौकरानी ने ही अंगूठी चोरी की है।