{"_id":"692754668c42e3a3b7005877","slug":"body-of-a-middle-aged-man-missing-for-four-days-found-in-bushes-suspicion-of-murder-na-news-c-7-gkp1038-1146716-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शादी में शरीक होने निकले थे: गोरखपुर में अधेड़ का शव झाड़ियों में मिला- जताई जा रही ये आशंका, जानिए क्यों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शादी में शरीक होने निकले थे: गोरखपुर में अधेड़ का शव झाड़ियों में मिला- जताई जा रही ये आशंका, जानिए क्यों
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:56 AM IST
सार
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामकृपाल बीते रविवार को शाम करीब छह बजे वे गीडा थाना क्षेत्र के मामापार गांव में रह रहे अपने पटीदार राजाराम पाल की बेटी की शादी में शामिल होने निकले थे। लेकिन न वे विवाह समारोह में पहुंचे और न ही देर रात घर लौटे। चार दिनों तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गीडा थाना क्षेत्र के डेहरा गांव के पास बुधवार सुबह आठ बजे सड़क किनारे झाड़ियों में अधेड़ का शव पड़ा मिला। पहचान बेलीपार थाना क्षेत्र के सेवई निवासी रामकृपाल पाल (55) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रामकृपाल पटीदार की बेटी की शादी में मामापार गांव जाने के लिए घर से निकले थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
Trending Videos
बुधवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखकर सूचना तुरंत गीडा थाना पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामकृपाल बीते रविवार को शाम करीब छह बजे वे गीडा थाना क्षेत्र के मामापार गांव में रह रहे अपने पटीदार राजाराम पाल की बेटी की शादी में शामिल होने निकले थे। लेकिन न वे विवाह समारोह में पहुंचे और न ही देर रात घर लौटे। चार दिनों तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
परिजन लगातार उनकी खोज करते रहे, मोबाइल फोन भी बंद होने से चिंता और बढ़ गई। बुधवार सुबह शव मिलने की खबर से परिवार की उम्मीदें टूट गईं।
परिजन लगातार उनकी खोज करते रहे, मोबाइल फोन भी बंद होने से चिंता और बढ़ गई। बुधवार सुबह शव मिलने की खबर से परिवार की उम्मीदें टूट गईं।
इस संबंध में गीडा थाना थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की छानबीन की जा रही है, ग्रामीणों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि मृतक अंतिम बार कहां और किसके साथ देखे गए थे। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
वर्ष 2020 में लड़ चुके थे ग्राम प्रधानी का चुनाव
मृतक के तीन बेटे रामआशीष पाल, रामसिंह पाल और जयसिंह पाल हैं। बेटों ने आशंका जताई कि किसी ने उनके पिता की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया है, ताकि मामला दुर्घटना की तरह लगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
परिवार ने यह भी जानकारी दी कि रामकृपाल वर्ष 2020 में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ चुके है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि क्या किसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद मामले की दिशा तय होगी।
मृतक के तीन बेटे रामआशीष पाल, रामसिंह पाल और जयसिंह पाल हैं। बेटों ने आशंका जताई कि किसी ने उनके पिता की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया है, ताकि मामला दुर्घटना की तरह लगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
परिवार ने यह भी जानकारी दी कि रामकृपाल वर्ष 2020 में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ चुके है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि क्या किसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद मामले की दिशा तय होगी।