{"_id":"692754b0b9ad9ede0f060f74","slug":"gda-bulldozer-runs-on-11-acres-of-illegal-plotting-in-ramnagar-karjahan-na-news-c-7-gkp1038-1146621-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर: रामनगर करजहां में 11 एकड़ की थी अवैध प्लॉटिंग,GDA ने कराया ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर: रामनगर करजहां में 11 एकड़ की थी अवैध प्लॉटिंग,GDA ने कराया ध्वस्त
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:57 AM IST
सार
टीम ने खोराबार क्षेत्र अंतर्गत रामनगर करजहां में चल रही अवैध प्लाटिंग को चिह्नित करते हुए सख्ती से कार्रवाई की। यहां शैलेंद्र पासवान, रामानंद निषाद, राम औतार चौरसिया, उदय राय की ओर से की जा रही अवैध प्लॉटिंग को प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया।
विज्ञापन
बुलडोजर से ध्वस्त करते हुए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बुधवार को अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने रामनगर करजहां में करीब 11 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही आगे प्लॉटिंग न करने की चेतावनी दी।
उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के आदेश पर प्रभारी/विशेष कार्यधिकारी प्रखर उत्तम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने खोराबार क्षेत्र अंतर्गत रामनगर करजहां में चल रही अवैध प्लाटिंग को चिह्नित करते हुए सख्ती से कार्रवाई की। यहां शैलेंद्र पासवान, रामानंद निषाद, राम औतार चौरसिया, उदय राय की ओर से की जा रही अवैध प्लॉटिंग को प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया।
कार्रवाई के दौरान कुल 11 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे और प्लाटिंग से मुक्त कराया गया। उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।
Trending Videos
उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के आदेश पर प्रभारी/विशेष कार्यधिकारी प्रखर उत्तम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने खोराबार क्षेत्र अंतर्गत रामनगर करजहां में चल रही अवैध प्लाटिंग को चिह्नित करते हुए सख्ती से कार्रवाई की। यहां शैलेंद्र पासवान, रामानंद निषाद, राम औतार चौरसिया, उदय राय की ओर से की जा रही अवैध प्लॉटिंग को प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्रवाई के दौरान कुल 11 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे और प्लाटिंग से मुक्त कराया गया। उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी।