{"_id":"633126136e0cbf18721201ff","slug":"rise-in-the-price-of-vegetables-spoiled-the-budget-of-the-people","type":"story","status":"publish","title_hn":"महंगाई: दो रुपये का एक आलू, टमाटर हुआ ‘लाल’, सब्जियों की कीमत में उछाल से थाली से जायका गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महंगाई: दो रुपये का एक आलू, टमाटर हुआ ‘लाल’, सब्जियों की कीमत में उछाल से थाली से जायका गायब
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 26 Sep 2022 09:40 AM IST
विज्ञापन
सार
खुदरा बाजार में आलू 40 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। या यूं कहे कि एक आलू दो रुपये में मिल रहा है। एक किलो में औसत साइज के 18 से 20 आलू होते हैं। हालांकि, थोक मंडी में भी 4 रुपये की तेजी के साथ 16-22 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है।

महंगाई
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सब्जियों की कीमत में आई उछाल से भोजन का जायका व घर का बजट बिगड़ रहा है। कुछ दिन पहले तक खुदरा बाजार में 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। सब्जियों के राजा आलू की कीमत में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
खुदरा बाजार में आलू 40 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। या यूं कहे कि एक आलू दो रुपये में मिल रहा है। एक किलो में औसत साइज के 18 से 20 आलू होते हैं। हालांकि, थोक मंडी में भी 4 रुपये की तेजी के साथ 16-22 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। बारिश की वजह से अभी और भाव चढ़ने की आशंका आढ़ती जता रहे हैं। आने वाले सप्ताह में आलू के भाव खुदरा बाजार में अर्धशतक लगा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आजादपुर मंडी के आढ़ती संदीप खंडेलवाल ने बताया कि होशियारपुर से नवंबर में आलू की नई खेप हर साल आ जाती है। लेकिन इस बार बारिश की वजह से फसल को नुकसान पहुंचा है। यूपी के कायमगंज में आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है। लिहाजा स्टॉक में पड़े आलू की कीमत में तेजी है। बुधवार तक और तेजी आने की उम्मीद है। रविवार को थोक भाव में 2 रुपये की तेजी के साथ आलू 16-22 रुपये प्रति किलो बिका। आने वाले समय में 4 रुपये की तेजी के साथ आलू के दाम 20-25 रुपये होने की उम्मीद है।
हरी सब्जियों पर भी महंगाई की आग
आलू, प्याज व टमाटर के साथ हरी सब्जियों की कीमतों में भी पिछले तीन दिनों में जबरदस्त उछाल आया है। बढ़ते दाम ने तमाम घरों का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं। भिंडी, परवल, खीरा, तोरी, शिमला मिर्च, बैंगन समेत कई सब्जियां लोगों को रुला रही। आजादपुर मंडी में सब्जियों का कारोबार करने वाले ने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है।