Tumse Na Ho Payega Review: ‘बवाल’ के बाद नितेश ने फिर लगाया गोता, टोटल टाइम वेस्ट फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’

निर्माता-निर्देशक जोड़ी नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी का हिंदी सिनेमा में अपना एक ब्रांड रहा है। एक ने ‘दंगल’ बनाई, दूसरे ने ‘निल बटे सन्नाटा’। विज्ञापन फिल्मों का बड़ा नाम रहे इस दंपती ने हिंदी सिनेमा में खूब प्रयोग किए हैं। लेकिन, दोनों के साथ अब दिक्कत ये दिखने लगी है कि इनका बदलते दौर से संवाद धीरे धीरे खत्म होता दिख रहा है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म ‘बवाल’ का जो हश्र हुआ, उसके बाद नितेश तिवारी ने अपने सिनेमा का पुनरावलोकन जरूर किया होगा। और, थोड़ा और आत्म चिंतन उनको दोनों की नई फिल्म ‘तुमसे न हो पाएगा’ करवाने जा रही है। ये फिल्म जाने पहचाने धरातल पर उगी है। और, जिस सोच पर ये फिल्म बनी है, उस पर दसियों वेब सीरीज पिछले पांच साल में मंथन कर चुकी हैं। अब विषय में न किसी की दिलचस्पी बची है और न ही उत्सुकता।






‘रॉकेट बॉयज’ से मशहूर हुए इश्वाक सिंह ने इस फिल्म में गौरव शुक्ला की भूमिका निभाई है। 'पाताल लोक' और 'मेड इन हैवन' में भी उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ में उनकी माइनस मार्किंग होना पक्कात है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिन्हा की सबसे बड़ी चूक रही कि वह फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाए। और तो और फिल्म की तकनीकी टीम भी औसत से कमतर दिखी। न इसका संगीत यादगार है और न ही कोई दूसरा पहलू, जिस पर अलग से चर्चा करने का मन करे।