सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi

Tumse Na Ho Payega Review: ‘बवाल’ के बाद नितेश ने फिर लगाया गोता, टोटल टाइम वेस्ट फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’

Virendra Mishra वीरेंद्र मिश्र
Updated Fri, 29 Sep 2023 09:12 AM IST
विज्ञापन
Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Trending Videos
Movie Review
तुमसे ना हो पाएगा
कलाकार
इश्वाक सिंह , महिमा मकवाना , गौरव पांडे , करन जोतवानी , परमीत सेठी और मेघना मलिक आदि
लेखक
नितेश तिवारी और निखिल मल्होत्रा
निर्देशक
अभिषेक सिन्हा
निर्माता
रॉनी स्क्रूवाला , सिद्धार्थ रॉय कपूर , अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी
ओटीटी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज
29 सितंबर 2023
रेटिंग
1.5/5

निर्माता-निर्देशक जोड़ी नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी का हिंदी सिनेमा में अपना एक ब्रांड रहा है। एक ने ‘दंगल’ बनाई, दूसरे ने ‘निल बटे सन्नाटा’। विज्ञापन फिल्मों का बड़ा नाम रहे इस दंपती ने हिंदी सिनेमा में खूब प्रयोग किए हैं। लेकिन, दोनों के साथ अब दिक्कत ये दिखने लगी है कि इनका बदलते दौर से संवाद धीरे धीरे खत्म होता दिख रहा है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म ‘बवाल’ का जो हश्र हुआ, उसके बाद नितेश तिवारी ने अपने सिनेमा का पुनरावलोकन जरूर किया होगा। और, थोड़ा और आत्म चिंतन उनको दोनों की नई फिल्म ‘तुमसे न हो पाएगा’ करवाने जा रही है। ये फिल्म जाने पहचाने धरातल पर उगी है। और, जिस सोच पर ये फिल्म बनी है, उस पर दसियों वेब सीरीज पिछले पांच साल में मंथन कर चुकी हैं। अब विषय में न किसी की दिलचस्पी बची है और न ही उत्सुकता।

Trending Videos

Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म 'तुमसे ना हो पाएगा' गौरव शुक्ला की कहानी है जिसका मन नौकरी में नहीं लगता है। नौकरी उसे बोरिंग लगती है। नौकरी को लेकर उसकी बॉस से बहस होती है। उसका मन नौकरी में नहीं लग रहा, क्योंकि जो वह काम कर रहा है उसमें उसका इंट्रेस्ट नहीं। बॉस समझता है कि किसी को भी नौकरी में इंट्रेस्ट नहीं होता है, इंट्रेस्ट जगाना पड़ता है। खैर, गौरव शुक्ला की इस मुद्दे पर बहस होती है और उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। अब गौरव के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि आगे क्या? नौकरी करेगा तो फिर वही समस्या आएगी। इसलिए वह खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
गौरव शुक्ला के किरदार को फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ बनाने वालों ने सोचा अच्छा है लेकिन जो संघर्ष फिल्म में इस किरदार का है, वही संघर्ष इस फिल्म का अपने दर्शकों के बीच भी रहने वाला है।  गौरव शुक्ला बुजुर्ग महिलाओं की एक टीम बनाता है और टिफिन सर्विस शुरु करता है। इससे लोगों को घर का बना खाना मिलता और महिलाओं को रोजगार मिलता। देखते ही देखते गौरव शुक्ला का धंधा चल निकलता है। लेकिन, लेकिन कामयाबी इतने जल्दी मिलती कहां है, कामयाबी हासिल करने के लिए कई कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ता है। टूट कर बिखरना फिर आगे बढ़ना यही तो जिंदगी है। और, इसी क्रम में टूटते बिखरते गौरव शुक्ला आगे बढ़ता है। 

Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जी5 पर प्रसारित हुई बायोपिक 'तरला' का निर्माण नितेश तिवारी और  अय्यर तिवारी ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर किया था। उस फिल्म का विषय भी भोजन के स्वाद से जुड़ा हुआ था और 'तुमसे ना हो पाएगा' का भी विषय भोजन के स्वाद से जुड़ा हुआ है। खाना सभी बनाते हैं, लेकिन जो स्वाद मां के हाथ के बने खाने में होता है वैसा स्वाद कहीं नहीं मिलता क्योंकि मां के खाने में प्यार मिला होता है। इसीलिए गौरव शुक्ला कालोनियों की मांओ को इकट्ठा करके टिफिन सर्विस शुरू करता है। लेकिन फिल्म देखने का जो स्वाद फिल्म 'तरला' में मिला, वह इस फिल्म में नहीं मिला। इसकी सबकी बड़ी वजह रही है पूरी फिल्म में गालियों की भरमार।

Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जब किसी फिल्म के साथ नितेश तिवारी और अश्वनी अय्यर तिवारी का नाम जुड़ा होता है, तो ऐसी उम्मीद होती है कि एक सार्थक सिनेमा देखने को मिलेगा। लेकिन इस फिल्म के हर डायलॉग में जिस तरह से गलियों का इस्तेमाल किया गया, हैरानी होती है कि इस फिल्म का निर्माण नितेश तिवारी ने किया है। कोढ़ में खाज ये है कि फिल्म के संवाद नितेश तिवारी ने खुद ही निखिल मल्होत्रा के साथ मिलकर लिखी है। अश्वनी अय्यर तिवारी भी 'निल बट्टे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है। इन फिल्मों की तुलना में 'तुमसे ना हो पाएगा' एकदम स्तरहीन फिल्म है। 

Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
नितेश तिवारी खुद पढ़े लिखे काबिल लेखक और निर्देशक हैं। उनका आम जीवन में भी पढ़े लिखे मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करने वाले युवाओं से पाला पड़ा होगा। ऐसे कौन से लड़के बात बात में टपोरियो की तरह अपनी बोलचाल में गाली का प्रयोग करते हैं, यह बात वही समझ सकते हैं। इस फिल्म का सबसे कमजोर पहलू संवाद हैं तो फिल्म की पटकथा इतनी खराब है कि फिल्म शुरू होने के 10 मिनट के बाद ही दर्शकों को ये पता चलना शुरू हो जाता है कि अगले दृश्य में क्या होने वाला है। निर्देशक अभिषेक सिन्हा भी फिल्म में पूरी तरह फेल हुए हैं। न तो उनके निर्देशन में कोई नवीनता है और न ही पूरी फिल्म में ऐसा कोई दृश्य जो उनकी पहचान छोड़ सके।

Tumse Na Ho Payega: Ishwak Singh Mahima Makwana Gaurav Pandey Karan Jotwani Parmeet Sethi film Review in hindi
तुमसे ना हो पाएगा रिव्यू - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘रॉकेट बॉयज’ से मशहूर हुए इश्वाक सिंह ने इस फिल्म में गौरव शुक्ला की भूमिका निभाई है। 'पाताल लोक' और 'मेड इन हैवन' में भी उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ में उनकी माइनस मार्किंग होना पक्कात है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिन्हा की सबसे बड़ी चूक रही कि वह फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाए। और तो और फिल्म की तकनीकी टीम भी औसत से कमतर दिखी। न इसका संगीत यादगार है और न ही कोई दूसरा पहलू, जिस पर अलग से चर्चा करने का मन करे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed