{"_id":"69541cbd2f2b36deea0e1c54","slug":"450-buses-will-operate-for-the-magh-mela-providing-convenience-to-devotees-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1181398-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: माघ मेले के लिए चलेंगी 450 बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: माघ मेले के लिए चलेंगी 450 बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
-परिवहन निगम ने की तैयारी, दो जनवरी से 180 व 13 जनवरी से चलेंगी 450 बसें
- जिले से दो जनवरी से 90 व जिले से 13 जनवरी से चलेंगी 350 बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। तीन जनवरी से प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारी परिवहन निगम की ओर से की जा रही है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में किसी प्रकार की परेशानियों का समाना न करना पड़े, इसके लिए 450 बसों को गोरखपुर क्षेत्र से चलवाया जाएगा। यह बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित की जाएंगी।
परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार, पहले प्रयागराज के लिए कुल लगभग 400 बसें चलाने की योजना थी। यात्रियों की सुविधा को देखने हुए 50 और बसों को चलवाया जा रहा है। अब परिवहन निगम कुल 450 बसों को चलवाएगा। गोरखपुर परिक्षेत्र से दो जनवरी से लगभग 180 बसें व जिले से 90 बसों का संचालन श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार किया जाएगा। वहीं मकर संक्रांति स्नान को लेकर भीड़ बढ़ने से 450 बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से व जिले से 350 बसें 13 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेंगी। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बसों को कम या ज्यादा किया जाएगा।
गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बस झूसी बस स्टेशन तक ले जाएगी। यहीं से गोरखपुर के यात्रियों के लिए आने के लिए बसें भी मिलेंगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर झूसी में अस्थायी बस स्टेशन होगा। परिवहन निगम की टीम भी प्रयागराज जाएगी। यहीं बसों की धुलाई व मरम्मत भी हो सकेगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि 450 बसों माघ मेला को लेकर चलाने की तैयारी है। इसके लिए टीम भी प्रयागराज रवाना होगी। बसों की मरम्मत भी प्रयागराज के झूसी बस स्टेशन पर हो सकेगी।
Trending Videos
- जिले से दो जनवरी से 90 व जिले से 13 जनवरी से चलेंगी 350 बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। तीन जनवरी से प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारी परिवहन निगम की ओर से की जा रही है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में किसी प्रकार की परेशानियों का समाना न करना पड़े, इसके लिए 450 बसों को गोरखपुर क्षेत्र से चलवाया जाएगा। यह बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से संचालित की जाएंगी।
परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार, पहले प्रयागराज के लिए कुल लगभग 400 बसें चलाने की योजना थी। यात्रियों की सुविधा को देखने हुए 50 और बसों को चलवाया जा रहा है। अब परिवहन निगम कुल 450 बसों को चलवाएगा। गोरखपुर परिक्षेत्र से दो जनवरी से लगभग 180 बसें व जिले से 90 बसों का संचालन श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार किया जाएगा। वहीं मकर संक्रांति स्नान को लेकर भीड़ बढ़ने से 450 बसें गोरखपुर परिक्षेत्र से व जिले से 350 बसें 13 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेंगी। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बसों को कम या ज्यादा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बस झूसी बस स्टेशन तक ले जाएगी। यहीं से गोरखपुर के यात्रियों के लिए आने के लिए बसें भी मिलेंगी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर झूसी में अस्थायी बस स्टेशन होगा। परिवहन निगम की टीम भी प्रयागराज जाएगी। यहीं बसों की धुलाई व मरम्मत भी हो सकेगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि 450 बसों माघ मेला को लेकर चलाने की तैयारी है। इसके लिए टीम भी प्रयागराज रवाना होगी। बसों की मरम्मत भी प्रयागराज के झूसी बस स्टेशन पर हो सकेगी।
