{"_id":"695eae3ca25a268a3a011614","slug":"a-speeding-vehicle-hit-a-young-man-breaking-his-hip-and-fracturing-the-womans-spine-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1189683-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, युवक का कूल्हा तो महिला की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, युवक का कूल्हा तो महिला की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को बलुआ गांव में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। इसी दौरान गांव निवासी भोला मद्देशिया और ग्राम खाझा निवासी सोनी देवी सड़क की बाईं पटरी पर खड़े होकर सामान खरीद रहीं थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे चार वाहन सवार ने टक्कर मार दी।
हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के साप्ताहिक बाजार में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में युवक का कूल्हा और महिला की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
सोमवार को बलुआ गांव में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। इसी दौरान गांव निवासी भोला मद्देशिया और ग्राम खाझा निवासी सोनी देवी सड़क की बाईं पटरी पर खड़े होकर सामान खरीद रहीं थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे चार वाहन सवार ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें भोला मद्देशिया के कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं, सोनी देवी की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया। इधर, पीड़ित पक्ष ने थाना में तहरीर दी है। थाना प्रभारी राकेश रोशन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।