{"_id":"686caa88ef15e18b420510e0","slug":"a-student-conference-will-be-organized-in-gorakhpur-university-on-july-27-news-in-hindi-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: छात्र नेता समागम युवाओं और नौजवानों को मुख्यधारा में लाने की एक पहल, CM योगी को भी करेंगे आमंत्रित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: छात्र नेता समागम युवाओं और नौजवानों को मुख्यधारा में लाने की एक पहल, CM योगी को भी करेंगे आमंत्रित
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार
बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र राजनीति के उपज हैं। गोरखपुर परिक्षेत्र उनके राजनीति का आधार स्थल है। अतः उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक स्वर से सभी छात्र नेताओं और आम छात्रों ने उन्हें आमंत्रित करने की जोरदार मांग की है।

बैठक को संबोधित करते विनय सिंह जेआरएफ
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र नेताओं एवं पदाधिकारियों की तरफ से 27 जुलाई को छात्र नेता समागम समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के संबंध में एक बैठक सर्किट हाउस में की गई। अध्यक्षता विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने की।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विभ्राट चन्द कौशिक ने कहा कि हालांकि छात्र संघ के चुनाव बन्द हैं, लेकिन छात्र नेता समाज का जागरूक वर्ग है, जो सामाजिक जागरण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित भाव से निरंतर संघर्ष करता है। छात्र नेता समागम समारोह का आयोजन छात्र राजनीति विशेषकर युवाओं और नौजवानों को मुख्य धारा में लाने की एक सकारात्मक पहल है।
विज्ञापन

Trending Videos
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ विभ्राट चन्द कौशिक ने कहा कि हालांकि छात्र संघ के चुनाव बन्द हैं, लेकिन छात्र नेता समाज का जागरूक वर्ग है, जो सामाजिक जागरण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु समर्पित भाव से निरंतर संघर्ष करता है। छात्र नेता समागम समारोह का आयोजन छात्र राजनीति विशेषकर युवाओं और नौजवानों को मुख्य धारा में लाने की एक सकारात्मक पहल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व अध्यक्ष दिनेश चन्द त्रिपाठी ने कहा कि 27 जुलाई को आयोजित होने वाला छात्र समागम समारोह एक अनोखी पहल है और इस समारोह से देश की युवा राजनीति में एक नई ऊर्जा प्रवाहित होगी। छात्र संघ अध्यक्ष राजीव पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के छात्र नेता संगठित होंगे और राजनीति को एक नया आयाम प्राप्त होगा।
विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ योगेश प्रताप सिंह और महामंत्री नीरज शाही ने इस कार्यक्रम में छात्र नेताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ परिश्रम देते हुए यादगार बनाये जाने की घोषणा की। बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र राजनीति के उपज हैं। गोरखपुर परिक्षेत्र उनके राजनीति का आधार स्थल है।
विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ योगेश प्रताप सिंह और महामंत्री नीरज शाही ने इस कार्यक्रम में छात्र नेताओं को अपना सर्वश्रेष्ठ परिश्रम देते हुए यादगार बनाये जाने की घोषणा की। बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्र राजनीति के उपज हैं। गोरखपुर परिक्षेत्र उनके राजनीति का आधार स्थल है।
अतः उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक स्वर से सभी छात्र नेताओं और आम छात्रों ने उन्हें आमंत्रित करने की जोरदार मांग की है। बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ0 चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज हम सभी छात्र नेताओं के स्वाभाविक अभिभावक और मार्गदर्शक हैं।
गोरखपुर के सभी छात्र आन्दोलनों में उनके दिशा निर्देश छात्र नेताओं का मार्गदर्शन करता है। छात्र राजनीति संघर्ष में विश्वास रखने वाले नौजवानों का प्रतीक है। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र राय, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष किसान सिंह, इन्द्रजीत सिंह लीडर, श्रवण निराला, संजय पाण्डेय, पूर्व महामंत्री अशोक चौधरी, पूर्व महामंत्री डॉ शिव कुमार त्रिपाठी छोटू, उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, छात्र नेता पवन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष नीरज सिंह, जितेन्द्र सिंह संेगर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राजकपूर राय, आलोक सिंह, राजकुमार राय आदि ने सम्बोधित किया।
गोरखपुर के सभी छात्र आन्दोलनों में उनके दिशा निर्देश छात्र नेताओं का मार्गदर्शन करता है। छात्र राजनीति संघर्ष में विश्वास रखने वाले नौजवानों का प्रतीक है। इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र राय, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष किसान सिंह, इन्द्रजीत सिंह लीडर, श्रवण निराला, संजय पाण्डेय, पूर्व महामंत्री अशोक चौधरी, पूर्व महामंत्री डॉ शिव कुमार त्रिपाठी छोटू, उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, छात्र नेता पवन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष नीरज सिंह, जितेन्द्र सिंह संेगर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राजकपूर राय, आलोक सिंह, राजकुमार राय आदि ने सम्बोधित किया।