{"_id":"691a34bf69010426fe09f1be","slug":"autos-and-e-rickshaws-are-parked-right-in-front-of-the-gateit-causes-traffic-jams-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1136967-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गेट के सामने ही खड़ा करते हैं आटो और ई-रिक्शा...लगता हे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गेट के सामने ही खड़ा करते हैं आटो और ई-रिक्शा...लगता हे जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
- स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों और वाहनों को होती हैं दिक्कत
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही ऑटो और ई-रिक्शा वाले कब्जा कर ले रहे हैं। जब ट्रेनें आती हैं उस समय गाड़ियां लेकर स्टेशन परिसर में जाने में लोगों दिक्कतें होती है। गेट नंबर दो, चार और पांच के सामने रविवार को दोपहर में ऑटो और ई रिक्शा खड़ा थे, जिससे सड़क पर भी रुक-रुककर जाम लग जा रहा था।
रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर यात्री गेट नंबर दो, चार और पांच से आते-जाते हैं। इन गेटों के सामने खड़े होने से आटो और ई-रिक्शा वालों को जल्दी सवारी मिल जाती है। यही वजह है कि दिनभर इन गेटों के सामने आटो व ई-रिक्शा वाले मंडराते रहते हैं। हालांकि, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि बेतरतीब ऑटो या ई-रिक्शा खड़ा करने से जाम लग जाता है या कोई भी स्टेशन परिसर में कैसे जाएगा। रविवार को दोपहर करीब एक बजे ई-रिक्शा वालों की वजह से जाम लग गया। इसी बीच कुछ लोग स्टेशन परिसर में जाना चाहते थे लेकिन जाम के चलते जा नहीं पा रहे थे। उनसे ई-रिक्शा वालों से कहासुनी भी हुई। ई-रिक्शा और ऑटो वालों को हटाने के लिए न तो आरपीएफ आती है और न ही स्थानीय पुलिस हटवाने का प्रयास करती है। इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर अमनदीप गुप्ता ने कहा आरपीएफ लगाकर गेट पर खड़ा होने वाले ई-रिक्शा और ऑटो को हटवाया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर ही ऑटो और ई-रिक्शा वाले कब्जा कर ले रहे हैं। जब ट्रेनें आती हैं उस समय गाड़ियां लेकर स्टेशन परिसर में जाने में लोगों दिक्कतें होती है। गेट नंबर दो, चार और पांच के सामने रविवार को दोपहर में ऑटो और ई रिक्शा खड़ा थे, जिससे सड़क पर भी रुक-रुककर जाम लग जा रहा था।
रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर यात्री गेट नंबर दो, चार और पांच से आते-जाते हैं। इन गेटों के सामने खड़े होने से आटो और ई-रिक्शा वालों को जल्दी सवारी मिल जाती है। यही वजह है कि दिनभर इन गेटों के सामने आटो व ई-रिक्शा वाले मंडराते रहते हैं। हालांकि, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि बेतरतीब ऑटो या ई-रिक्शा खड़ा करने से जाम लग जाता है या कोई भी स्टेशन परिसर में कैसे जाएगा। रविवार को दोपहर करीब एक बजे ई-रिक्शा वालों की वजह से जाम लग गया। इसी बीच कुछ लोग स्टेशन परिसर में जाना चाहते थे लेकिन जाम के चलते जा नहीं पा रहे थे। उनसे ई-रिक्शा वालों से कहासुनी भी हुई। ई-रिक्शा और ऑटो वालों को हटाने के लिए न तो आरपीएफ आती है और न ही स्थानीय पुलिस हटवाने का प्रयास करती है। इस संबंध में स्टेशन डायरेक्टर अमनदीप गुप्ता ने कहा आरपीएफ लगाकर गेट पर खड़ा होने वाले ई-रिक्शा और ऑटो को हटवाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन