{"_id":"694ae76ac8d5b857b3026efd","slug":"ddu-the-cancelled-commerce-and-economics-exams-will-be-held-on-the-28th-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1174584-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"डीडीयू : कॉमर्स और अर्थशास्त्र की निरस्त परीक्षाएं 28 को होंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीडीयू : कॉमर्स और अर्थशास्त्र की निरस्त परीक्षाएं 28 को होंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में 17 को होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र 16 को ही बांट दिए जाने का मामला
बीकॉम और बीए पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं हुई थीं निरस्त, अब घोषित हुई नई तिथि
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए अहम खबर है। बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के प्रश्नपत्र सीओएम-303 और बीए पांचवें सेमेस्टर के ईसीओ-302 की परीक्षाएं 28 दिसंबर को होंगी। डीडीयू प्रशासन ने 17 दिसंबर की निरस्त हुईं इन परीक्षाओं की नई समय सारिणी जारी कर दी है।
डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के पेपर सीओएम-303 (गुड्स एंड सर्विस टैक्स-1) और बीए पांचवें सेमेस्टर के प्रश्न पत्र ईसीओ-302 (इकोनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट : पार्ट-2) की परीक्षाएं 28 दिसंबर को दोपहर दो से 3:30 बजे की पाली में होगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने संंबंधित छात्रों से कहा है कि वे परिवर्तित तिथि एवं समय पर परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें। सभी संंबंधित केंद्राध्यक्षों को भी संशोधित समयानुसार ही परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
-- -
जांच में मिली थीं कई खामियां
डीडीयू प्रशासन ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने अपनी जांच में लापरवाही के साथ कई खामियां भी पाई थीं। उसने रिपोर्ट और संस्तुतियां विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि वहां कई सीसीटीवी कैमरे खराब मिले थे। पेपर एक दिन पहले ही सार्वजनिक होने के लिए तत्कालीन केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदार माना गया था। परीक्षा निरस्त होने से हुए नुकसान की भरपाई केंद्राध्यक्ष से किए जाने की संस्तुति की गई थी।
एक दिन पहले ही बंट गए थे प्रश्न पत्र
जेबी महाजन डिग्री कॉलेज, चौरीचौरा में 16 दिसंबर को बीए पांचवें सेमेस्टर के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र कोड ईसीओ 301 और बीकॉम के कोड सीओएम-302 की परीक्षा थी। उसकी जगह कोड ईसीओ-302 और सीओएम-303 के प्रश्न पत्र बंट गए थे। ये दोनों परीक्षाएं 17 दिसंबर को होनी थीं। एक दिन पहले ही वहां पेपर बंट जाने के कारण डीडीयू प्रशासन ने ईसीओ-302 और सीओएम-303 की 17 दिंसबर को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी थी। तत्कालीन केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया था।
Trending Videos
बीकॉम और बीए पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं हुई थीं निरस्त, अब घोषित हुई नई तिथि
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए अहम खबर है। बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के प्रश्नपत्र सीओएम-303 और बीए पांचवें सेमेस्टर के ईसीओ-302 की परीक्षाएं 28 दिसंबर को होंगी। डीडीयू प्रशासन ने 17 दिसंबर की निरस्त हुईं इन परीक्षाओं की नई समय सारिणी जारी कर दी है।
डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर के पेपर सीओएम-303 (गुड्स एंड सर्विस टैक्स-1) और बीए पांचवें सेमेस्टर के प्रश्न पत्र ईसीओ-302 (इकोनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट : पार्ट-2) की परीक्षाएं 28 दिसंबर को दोपहर दो से 3:30 बजे की पाली में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने संंबंधित छात्रों से कहा है कि वे परिवर्तित तिथि एवं समय पर परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें। सभी संंबंधित केंद्राध्यक्षों को भी संशोधित समयानुसार ही परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच में मिली थीं कई खामियां
डीडीयू प्रशासन ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने अपनी जांच में लापरवाही के साथ कई खामियां भी पाई थीं। उसने रिपोर्ट और संस्तुतियां विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपी थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि वहां कई सीसीटीवी कैमरे खराब मिले थे। पेपर एक दिन पहले ही सार्वजनिक होने के लिए तत्कालीन केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदार माना गया था। परीक्षा निरस्त होने से हुए नुकसान की भरपाई केंद्राध्यक्ष से किए जाने की संस्तुति की गई थी।
एक दिन पहले ही बंट गए थे प्रश्न पत्र
जेबी महाजन डिग्री कॉलेज, चौरीचौरा में 16 दिसंबर को बीए पांचवें सेमेस्टर के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र कोड ईसीओ 301 और बीकॉम के कोड सीओएम-302 की परीक्षा थी। उसकी जगह कोड ईसीओ-302 और सीओएम-303 के प्रश्न पत्र बंट गए थे। ये दोनों परीक्षाएं 17 दिसंबर को होनी थीं। एक दिन पहले ही वहां पेपर बंट जाने के कारण डीडीयू प्रशासन ने ईसीओ-302 और सीओएम-303 की 17 दिंसबर को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी थी। तत्कालीन केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया था।
