{"_id":"694ae87faaca50870b086707","slug":"gorakhpur-festival-auditions-will-be-held-on-january-2nd-and-3rd-at-the-gambhirnath-auditorium-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1174159-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर महोत्सव : गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दो और तीन जनवरी को होगा ऑडिशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर महोत्सव : गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दो और तीन जनवरी को होगा ऑडिशन
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन दो और तीन जनवरी को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किए जाएगा।
यह कार्यक्रम गोरखपुर विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में महोत्सव आयोजन समिति की ओर से होगा। प्रतियोगिता में लोक गीत, सुगम संगीत, समूह एवं एकल नृत्य, वादन/ इंस्ट्रूमेंटल, थियेटर (मिमिक्री) सहित अन्य कलात्मक विधाएं शामिल की गई हैं। सभी प्रतियोगिताएं खुले आयु वर्ग के लिए होंगी, जिसमें हर वर्ग के कलाकार भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कलाकार www.gorakhpurmahotsav.co.in पर 28 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह ने बताया कि पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन दो और तीन जनवरी को होगा। चयनित प्रतिभागियों को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन दो और तीन जनवरी को बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित किए जाएगा।
यह कार्यक्रम गोरखपुर विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देश में महोत्सव आयोजन समिति की ओर से होगा। प्रतियोगिता में लोक गीत, सुगम संगीत, समूह एवं एकल नृत्य, वादन/ इंस्ट्रूमेंटल, थियेटर (मिमिक्री) सहित अन्य कलात्मक विधाएं शामिल की गई हैं। सभी प्रतियोगिताएं खुले आयु वर्ग के लिए होंगी, जिसमें हर वर्ग के कलाकार भाग ले सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक कलाकार www.gorakhpurmahotsav.co.in पर 28 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह ने बताया कि पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन दो और तीन जनवरी को होगा। चयनित प्रतिभागियों को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
