{"_id":"688105467c3738e0040554ee","slug":"deputy-cm-brijesh-pathak-reviewed-health-services-in-gorakhpur-and-gave-instructions-to-strengthen-them-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: डिप्टी CM ने समीक्षा कर सुदृढ़ीकरण के दिए निर्देश, बोले- स्वास्थ्य के मामले में गोरखपुर को मॉडल जिला बनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डिप्टी CM ने समीक्षा कर सुदृढ़ीकरण के दिए निर्देश, बोले- स्वास्थ्य के मामले में गोरखपुर को मॉडल जिला बनाएं
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 23 Jul 2025 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को नियमित भ्रमण, आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका मजबूत करने और अस्पतालों में उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना को बढ़ावा देने और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को जन उपयोगी बनाने पर जोर दिया।

प्रतिभा सम्मान समारोह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक ने गोरखपुर दौरे के क्रम में सर्किट हाउस सभाकक्ष में बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नियमित भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह निरंतर सकारात्मक प्रयास कर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में गोरखपुर जिले को मॉडल जिले के तौर पर विकसित करें।

Trending Videos
उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बृजेश पाठक ने जननी सुरक्षा योजना के तहत आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को मजबूत करने और सरकारी अस्पतालों में अधिकाधिक प्रसव करवाने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) को इतना सुदृढ़ बनाएं कि लोगों को निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता न पड़े। अस्पतालों में भर्ती किए जाने वाले अन्य बीमारियों के मरीजों और सर्जरी की चिकित्सा इकाई वार समीक्षा करते हुए पाठक ने आशा कार्यकर्ताओं के नियमित भुगतान और क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों का नियमित भ्रमण कर उन्हें जनता के लिए अधिक उपयोगी और सुलभ बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से संबंधित प्रस्तुति दी। इसके जरिए उप मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री को गोरखपुर एयरपोर्ट पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना, वनटांगिया गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना, मॉडल वीएचएसएनडी, ई-आरोग्य पाठशाला, एम्स में पोस्टमार्टम की सुविधा, डिजिटल यूपीएचसी और नो रिप्लेसमेंट ब्लड जैसे अभिनव प्रयासों की जानकारी दी गई।
उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि सभी जिलों के सीएमओ और एसीएमओ नियमित तौर पर चिकित्सालयों का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान अस्पतालों में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, जांचों और दवाओं की उपलब्धता विशेष तौर पर देखी जाए। उन्होंने सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों और चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिया कि अपने अस्पतालों में उपकरणों की उपलब्धता और उसकी क्रियाशीलता सुनिश्चित कराएं। अगर किसी प्रकार की कमी है तो उसकी डिमांड राज्य को भी प्रेषित करें।
इस अवसर पर एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार, सीएमओ डॉ. राजेश झा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. बीएन शुक्ला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉ. शोभावती, जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके सुमन, सौ बेड टीबी अस्पताल के सीएमएस डॉ. एके वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय पांडेय सहित सभी एसीएमओ, डीसीएमओ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।