{"_id":"6944e4a4121aeacf320918bd","slug":"due-to-the-cold-wave-and-dense-fog-school-and-coaching-class-timings-have-been-changed-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur School Timing: शीतलहर और घने कोहरे के कारण स्कूलों और कोचिंग का समय बदला, जानें नई टाइमिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur School Timing: शीतलहर और घने कोहरे के कारण स्कूलों और कोचिंग का समय बदला, जानें नई टाइमिंग
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए गोरखपुर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किए हैं।
Trending Videos
आदेश के अनुसार जनपद के सभी बोर्ड- बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, मदरसा बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों एवं समस्त कोचिंग संस्थानों का संचालन तात्कालिक प्रभाव से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों और संस्थान संचालकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे के दुष्प्रभाव से बचाव किया जा सके।
