{"_id":"68314e9fe5a4c4a2010513f3","slug":"encounter-with-animal-smugglers-in-shahpur-gorakhpur-one-arrested-2025-05-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: बिहार के पशु तस्कर संग पुलिस का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली- गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: बिहार के पशु तस्कर संग पुलिस का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली- गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 24 May 2025 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार
गोरखपुर पुलिस की बिहार के पशु तस्करों संग मुठभेड़ हो गई। इसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल होकर गिर गया। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ दो अन्य तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी घेराबंदी कर जांच कर रही है।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार घायल पशु तस्कर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शाहपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक तस्कर को पैर में गोली लग गई। वह वहीं जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो तस्कर भाग गए। पकड़े गए गए गौ तस्कर की पहचान बिहार पश्चिम चंपारण निवासी साहब अंसारी के रूप में हुई। इसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है।
इससे पहले, 29 अप्रैल को भी शाहपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया था। खजांची चौराहे के पास राहगीर की कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने ईंट व पत्थर से हमला कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
पुलिस ने इस बार पहले से ही घेराबंदी कर दी थी। पशु तस्करों के गोरखपुर आने की सूचना पुलिस को मिल गई थी। इस दौरान टीम ने घेरकर इन्हें रोकने का प्रयास किया तो ये फायरिंग कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई।
विज्ञापन

Trending Videos
इससे पहले, 29 अप्रैल को भी शाहपुर थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया था। खजांची चौराहे के पास राहगीर की कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्करों ने ईंट व पत्थर से हमला कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने इस बार पहले से ही घेराबंदी कर दी थी। पशु तस्करों के गोरखपुर आने की सूचना पुलिस को मिल गई थी। इस दौरान टीम ने घेरकर इन्हें रोकने का प्रयास किया तो ये फायरिंग कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई।