{"_id":"6725d3a7fd3694218508118d","slug":"fire-broke-out-in-a-shop-in-chaurichaura-gorakhpur-on-diwali-goods-worth-rs-4-lakh-burnt-to-ashes-2024-11-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: दिवाली के दीए से जली दुकान, अंदर रखा 4 लाख रुपये का सामान जला- जानिए कैसे लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: दिवाली के दीए से जली दुकान, अंदर रखा 4 लाख रुपये का सामान जला- जानिए कैसे लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, चौरीचौरा
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 02 Nov 2024 12:54 PM IST
विज्ञापन
दुकान में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
दीपोत्सव पर गुरुवार की रात में दीए की आग से चौरीचौरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 बुद्धनगर (भगवानपुर) स्थित श्री वैष्णो एल्यूमीनियम एवं स्टील की दुकान में रात में भीषण आग लग गई। दुकान में रखा लगभग 4 लाख रुपए की कीमत का स्टील एल्युमीनियम, सजावट का सामान एवं मशीनरी जलकर राख हो गया।
Trending Videos
इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुकान मालिक प्रदुम्न कुमार पासवान ने घटना की सूचना संबंधित को दे दी है। दुकानदार ने बताया कि दीप जलाकर पूजा अर्चना करने के बाद वह सोने चले गए थे। देर रात दुकान में धुआं उठा और धू धू कर दुकान का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने जुटकर आग को बुझाया लेकिन तब तक दुकान कालगभग सभी सामान जल चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन