{"_id":"6979162c25ff827c2b0b0167","slug":"gorakhnath-police-station-in-charge-and-five-outpost-in-charges-suspended-for-negligence-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1210128-2026-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"13 वर्ष की किशोरी से दुष्कर्म: लापरवाही बरतने पर गोरखनाथ SO संग 5 चौकी इंचार्ज निलंबित, विभागीय जांच भी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
13 वर्ष की किशोरी से दुष्कर्म: लापरवाही बरतने पर गोरखनाथ SO संग 5 चौकी इंचार्ज निलंबित, विभागीय जांच भी शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:16 AM IST
विज्ञापन
बड़हलगंज के इसी स्पा सेंटर में बेची गई थी किशोरी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
गोरखनाथ क्षेत्र से किशोरी का अपहरण कर होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म फिर स्पा सेंटर में बेचने के मामले में एसएसपी राजकरन नय्यर ने गोरखनाथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शशिभूषण राय और पांच चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। ये सभी चौकी इंचार्ज उन क्षेत्रों के हैं, जहां किशोरी घर छोड़ने के बाद रुकी थी। निलंबित सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
प्रकरण में पुलिस अब तक होटल मालिक अभय, होटल मैनेजर आदर्श पांडेय, स्पा मैनेजर अंकित कुमार, किशोरी के नाबालिग दोस्त और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की जांच के दौरान अन्य संलिप्त व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक अभय के दो साथी नेपाल भाग गए हैं।
Trending Videos
प्रकरण में पुलिस अब तक होटल मालिक अभय, होटल मैनेजर आदर्श पांडेय, स्पा मैनेजर अंकित कुमार, किशोरी के नाबालिग दोस्त और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस की जांच के दौरान अन्य संलिप्त व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि होटल मालिक अभय के दो साथी नेपाल भाग गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, गोरखनाथ थाना क्षेत्र की किशोरी एक जनवरी को घर से लापता हो गई थी। अपने इंस्टाग्राम दोस्त के साथ करीमनगर के एक होटल में पहुंची। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसका नाबालिग दोस्त भाग गया।
आरोप है कि होटल मालिक अभय सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह, मैनेजर व अन्य ने भी दुष्कर्म किया और किशोरी को बेतियाहाता के बिना बोर्ड वाले एक स्पा सेंटर में भेज दिया। तीन दिन वहीं ठहरने के बाद किशोरी को बड़हलगंज स्थित स्पा सेंटर भेजा गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
आरोप है कि होटल मालिक अभय सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह, मैनेजर व अन्य ने भी दुष्कर्म किया और किशोरी को बेतियाहाता के बिना बोर्ड वाले एक स्पा सेंटर में भेज दिया। तीन दिन वहीं ठहरने के बाद किशोरी को बड़हलगंज स्थित स्पा सेंटर भेजा गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
इस तरह के मामलों में सभी स्तर पर जिम्मेदारी तय करना जरूरी है। किशोरी की सुरक्षा और आरोपियों की धरपकड़ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच तेज कर दी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। उनकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी: राजकरन नय्यर, एसएसपी
इन पर हुई कार्रवाई
मामले में गोरखनाथ इंस्पेक्टर शशिभूषण राय को पहले लाइनहाजिर किया गया था। उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही फर्टिलाइजर चौकी इंचार्ज प्रशांत पाठक, बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह, बड़हलगंज कस्बा इंचार्ज राजीव तिवारी, उनवल चौकी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय और विकासनगर चौकी इंचार्ज अनूप सिंह को भी निलंबित किया गया है। उनवल चौकी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय पूर्व में बड़हलगंज चौकी इंचार्ज रहे हैं, इस कारण उन पर भी कार्रवाई हुई है।
गीडा स्थित होटल का संचालक नेपाल भागा, दो अन्य के नाम सामने आए
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पा सेंटर में किशोरी की तबीयत खराब होने के बाद आरोपियों ने उसे गीडा स्थित एक होटल में बंधक बनाकर रखा था। वह होटल अभय के पार्टनर का है। पुलिस ने किशोरी को उसी होटल से खोजा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक न तो होटल मालिक को गिरफ्तार कर सकी और न ही होटल पर ही कोई कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि होटल मालिक अभय के दो साथी नेपाल भाग गए हैं। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गईं हैं। इसमें सर्विलांस की टीम भी शामिल है।
मामले में गोरखनाथ इंस्पेक्टर शशिभूषण राय को पहले लाइनहाजिर किया गया था। उन्हें अब निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही फर्टिलाइजर चौकी इंचार्ज प्रशांत पाठक, बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह, बड़हलगंज कस्बा इंचार्ज राजीव तिवारी, उनवल चौकी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय और विकासनगर चौकी इंचार्ज अनूप सिंह को भी निलंबित किया गया है। उनवल चौकी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय पूर्व में बड़हलगंज चौकी इंचार्ज रहे हैं, इस कारण उन पर भी कार्रवाई हुई है।
गीडा स्थित होटल का संचालक नेपाल भागा, दो अन्य के नाम सामने आए
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पा सेंटर में किशोरी की तबीयत खराब होने के बाद आरोपियों ने उसे गीडा स्थित एक होटल में बंधक बनाकर रखा था। वह होटल अभय के पार्टनर का है। पुलिस ने किशोरी को उसी होटल से खोजा था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक न तो होटल मालिक को गिरफ्तार कर सकी और न ही होटल पर ही कोई कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि होटल मालिक अभय के दो साथी नेपाल भाग गए हैं। दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गईं हैं। इसमें सर्विलांस की टीम भी शामिल है।
