{"_id":"69791bf1c497af49010ba17e","slug":"blackmailed-the-girl-and-her-family-by-making-an-obscene-video-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1210004-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अश्लील वीडियो बनाकर युवती और उसके परिजनों को किया ब्लैकमेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अश्लील वीडियो बनाकर युवती और उसके परिजनों को किया ब्लैकमेल
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला। थाना क्षेत्र की एक युवती ने इलाके के रहने वाले एक युवक पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी विशाल के खिलाफ आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व एक युवक ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर संदेश भेजा था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर युवक ने उससे फोटो मांगनी शुरू कर दी। युवती को जब युवक की नीयत पर शक हुआ तो उसने बातचीत कम कर दी। आरोप है कि इसके बाद युवक ने युवती की फोटो एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी देकर बातचीत करने का दबाव बनाया। युवक ने वीडियो कॉल के दौरान युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा।
पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने युवती के भाई, भाभी और मामा की बेटी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिए। आरोपी ने उनके मोबाइल पर भी वीडियो भेजकर पैसों की मांग की और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दबाव में आकर युवती ने गूगल पे के माध्यम से 15 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और एक लाख रुपये की मांग करने लगा।
इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व एक युवक ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर संदेश भेजा था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर युवक ने उससे फोटो मांगनी शुरू कर दी। युवती को जब युवक की नीयत पर शक हुआ तो उसने बातचीत कम कर दी। आरोप है कि इसके बाद युवक ने युवती की फोटो एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी देकर बातचीत करने का दबाव बनाया। युवक ने वीडियो कॉल के दौरान युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने युवती के भाई, भाभी और मामा की बेटी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिए। आरोपी ने उनके मोबाइल पर भी वीडियो भेजकर पैसों की मांग की और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दबाव में आकर युवती ने गूगल पे के माध्यम से 15 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और एक लाख रुपये की मांग करने लगा।
इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
