{"_id":"697916aa1b018e4ee601b96e","slug":"strike-bank-employees-protest-for-five-day-work-week-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1210113-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"हड़ताल : बैंक कर्मियों ने सप्ताह में पांच दिन काम के लिए किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हड़ताल : बैंक कर्मियों ने सप्ताह में पांच दिन काम के लिए किया प्रदर्शन
विज्ञापन
प्रदर्शन करते बैंक कर्मी।
विज्ञापन
गोरखपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सप्ताह में पांच दिन कार्य दिवस की मांग की। कहा कि वर्षों पुरानी मांग को सरकार सुन नहीं रही है। अधिकांश विभाग में पांच दिन ही काम हो रहा है, जबकि बैंक कर्मचारियों को लाॅलीपॉप दिया जा रहा है।
मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी जुटे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद रैली निकाली, जो विजय चौराहा, गोलघर होते हुए फिर बैंक परिसर में पहुंची। इस दौरान आयोजित सभा में यूएफबीयू के संयोजक यूपीएन सिंह कहा कि देशभर के अधिकतर विभागों में पांच दिन काम हो रहा है, वहीं बैंक कर्मचारियों को इससे मरहूम रखा गया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के उप महामंत्री राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि बैंक कर्मी भारत सरकार की हर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते हैं। नोटबंदी और कोरोना के समय में तो कार्य करते हुए तमाम बैंक कर्मी कार्य स्थल पर जान गंवा दिए। कहा कि वर्षाें पुरानी मांग को सरकार सुन नहीं रही है। विवश होकर हड़ताल और प्रदर्शन किया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी संघ के अध्यक्ष दीनबंधु पांडेय ने कहा कि बैंकर्मी रोज अत्यधिक दबाव में काम के घंटे से अधिक काम कर रहे हैं। इससे उनका पारिवारिक और निजी जीवन प्रभावित है। रैली और सभा की संयोजकता एसपी त्रिपाठी, संचालन कामरेड रविकांत दुबे ने किया।
Trending Videos
मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में विभिन्न बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी जुटे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद रैली निकाली, जो विजय चौराहा, गोलघर होते हुए फिर बैंक परिसर में पहुंची। इस दौरान आयोजित सभा में यूएफबीयू के संयोजक यूपीएन सिंह कहा कि देशभर के अधिकतर विभागों में पांच दिन काम हो रहा है, वहीं बैंक कर्मचारियों को इससे मरहूम रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के उप महामंत्री राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि बैंक कर्मी भारत सरकार की हर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते हैं। नोटबंदी और कोरोना के समय में तो कार्य करते हुए तमाम बैंक कर्मी कार्य स्थल पर जान गंवा दिए। कहा कि वर्षाें पुरानी मांग को सरकार सुन नहीं रही है। विवश होकर हड़ताल और प्रदर्शन किया जा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी संघ के अध्यक्ष दीनबंधु पांडेय ने कहा कि बैंकर्मी रोज अत्यधिक दबाव में काम के घंटे से अधिक काम कर रहे हैं। इससे उनका पारिवारिक और निजी जीवन प्रभावित है। रैली और सभा की संयोजकता एसपी त्रिपाठी, संचालन कामरेड रविकांत दुबे ने किया।
