{"_id":"69791b471eb950f7c3031160","slug":"weather-changes-are-expected-with-strong-winds-and-thunderstorms-expected-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1055-1210937-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: मौसम में बदलाव के आसार, तेज हवा और गरज-चमक की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: मौसम में बदलाव के आसार, तेज हवा और गरज-चमक की चेतावनी
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, 28 और 29 जनवरी को गोरखपुर और आसपास के इलाकों में मौसम अस्थिर बना रह सकता है। इस दौरान तेज हवा के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार को धूप से ठंड बेअसर रही। इसके चलते पार्कों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर भीड़ रही।
मौसम वैज्ञानिक टीबी. सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
27 जनवरी को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 92 प्रतिशत और न्यूनतम 46 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि 29 जनवरी से मौसम धीरे-धीरे साफ होने की उम्मीद है। बदलते मौसम को देखते हुए किसानों और आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक टीबी सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट और वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
Trending Videos
मौसम वैज्ञानिक टीबी. सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 जनवरी को गोरखपुर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 92 प्रतिशत और न्यूनतम 46 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जबकि 29 जनवरी से मौसम धीरे-धीरे साफ होने की उम्मीद है। बदलते मौसम को देखते हुए किसानों और आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक टीबी सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट और वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
