{"_id":"69791baa394ab73bd4053f11","slug":"the-body-of-a-teenager-was-found-hanging-in-the-room-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1210007-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला किशोर का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला किशोर का शव
विज्ञापन
विज्ञापन
उनवल। खजनी क्षेत्र के खोरठा गांव निवासी कृष्ण निषाद (15) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
परिजनों के अनुसार, कृष्ण दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई बाहर रहकर नौकरी करता है। जबकि कृष्ण अपने माता-पिता के साथ गांव में रहता था। मंगलवार सुबह जब परिजन उसे जगाने उसके कमरे में गए तो फंखे में फंदे से शव लटका मिला। इसी बीच सूचना पर महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में किसी तरह के बाहरी संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, हालांकि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। थानाप्रभारी जयंत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। परिजनों से पूछताछ कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
कुछ दिनों से चुपचाप रह रहा था कृष्ण
ग्रामीणों के मुताबिक, कृष्ण का स्वभाव सामान्य और शांत था। उसे रील बनाने का काफी शौक था और वह अक्सर मोबाइल पर वीडियो बनाता रहता था। हालांकि बीते कुछ दिनों से वह पहले की तुलना में कम बोल रहा था और चुपचाप रहने लगा था। इस वजह से ग्रामीणों में भी कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं।
Trending Videos
परिजनों के अनुसार, कृष्ण दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई बाहर रहकर नौकरी करता है। जबकि कृष्ण अपने माता-पिता के साथ गांव में रहता था। मंगलवार सुबह जब परिजन उसे जगाने उसके कमरे में गए तो फंखे में फंदे से शव लटका मिला। इसी बीच सूचना पर महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में किसी तरह के बाहरी संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, हालांकि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। थानाप्रभारी जयंत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। परिजनों से पूछताछ कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिनों से चुपचाप रह रहा था कृष्ण
ग्रामीणों के मुताबिक, कृष्ण का स्वभाव सामान्य और शांत था। उसे रील बनाने का काफी शौक था और वह अक्सर मोबाइल पर वीडियो बनाता रहता था। हालांकि बीते कुछ दिनों से वह पहले की तुलना में कम बोल रहा था और चुपचाप रहने लगा था। इस वजह से ग्रामीणों में भी कई तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन फिलहाल कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं।
