{"_id":"6834c0641a99cc343f029054","slug":"gorakhpur-news-cm-upset-over-delay-in-construction-of-ayush-university-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-950109-2025-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी से सीएम खफा, बोले- 'जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई करें'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देरी से सीएम खफा, बोले- 'जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई करें'
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 27 May 2025 12:56 AM IST
सार
सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देर होने पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा चिड़ियाघर, गोड़धोइया नाला, सड़क व ओवरब्रिज निर्माण पर भी चर्चा हुई।
विज्ञापन
सीएम योगी ने महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर की पूजा अर्चना की
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में प्रशासनिक अफसरों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों व सुरक्षा मामलों की जानकारी ली। इस दौरान आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में देर होने पर नाराजगी जताई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा चिड़ियाघर, गोड़धोइया नाला, सड़क व ओवरब्रिज निर्माण पर भी चर्चा हुई।
Trending Videos
चिड़ियाघर में फैले बर्ड फ्लू के संबंध में अफसरों ने सीएम को इस बीमारी के लक्षण मिलने के बाद से अब तक किए गए उपायों और जानवरों के स्वास्थ्य की जानकारी दी। सड़क, ओवरब्रिज व आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि जिस परियोजना की जो डेटलाइन तय है, वह उसके अनुसार ही पूरी होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण में अधिक देर होने पर नाराजगी जताते हुए इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। गोड़धोइया नाला समेत जल निकासी व बाढ़ बचाव के अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए सीएम ने कहा कि इस बार मानसून समय से पहले आ रहा है तो उसके अनुसार ही अपनी तैयारी भी पहले पूरी करनी होगी। बरसात में शहर में जलभराव न हो और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाढ़ से जन-धन का नुकसान न हो, इसकी तैयारी पहले ही कर लें।
