{"_id":"690273e88ffa81242c0bcd87","slug":"gorakhpur-news-football-gautam-sporting-and-kps-club-registered-victory-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1058-1117683-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"फुटबाल : गौतम स्पोर्टिंग और केपीएस क्लब ने दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटबाल : गौतम स्पोर्टिंग और केपीएस क्लब ने दर्ज की जीत
विज्ञापन
सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज के मैदान में चल रहे गोरखपुर फुटबॉल लीग 2025 प्रतियोगिता में बुधवार को
विज्ञापन
गोरखपुर फुटबाल लीग प्रतियोगिता में खेले गए दो मुकाबले
गोरखपुर। स्थानीय सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय खेल मैदान पर गोरखपुर फुटबाल एसोसिएशन की ओर से चल रहे गोरखपुर फुटबाल लीग प्रतियोगिता के छठवें दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। इसमें गौतम स्पोर्टिंग ने एमपी इंटर कॉलेज को 1-0 से और केपीएस फुटबाल क्लब खोराबार ने चरगांवा फुटबाल क्लब को 6-0 से पराजित कर अंक अर्जित किए।
पहला मैच गौतम फुटबाल क्लब और एमपी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ के 31वें मिनट में गौतम के पास पर अभिषेक ने शानदार मैदानी गोल करके टीम को 1-0 से विजय दिला दी।
इस मैच के निर्णायक अमरनाथ, अश्विनी यादव, फखरुद्दीन अली और आमिर खान रहे। दूसरा मैच केपीएस फुटबाल क्लब खोराबार और चरगांवा फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया। इसमें केपीएस फुटबाल क्लब ने एकतरफा मुकाबले में 6-0 से जीत दर्ज की। केपीएस की ओर से अमित कुमार ने तीन गोल, अतुल कुमार, आकाश कुमार और रवि ने 1-1 गोल किए।
इस अवसर पर डाॅ. अमिल हयात खान, हमजा खान, एनपी गौड़, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र मिश्र, शशांक तिवारी, विवेक यादव, सुमित चौबे आदि मौजूद रहे।
..............
अंडर-19 बालिका फुटबाल टीम का ट्रायल आगरा में
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 10 नवंबर को अंडर-19 प्रादेशिक बालिका फुटबाल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होना निश्चित है। इसमें गोरखपुर की अजरा अंसारी, अनुप्रिया साहनी, सानिया कुमारी और समीरा खातून ट्रायल में भाग लेंगी। यह जानकारी गोरखपुर फुटबाल संघ के सचिव हमजा खान ने दी।
गोरखपुर। स्थानीय सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय खेल मैदान पर गोरखपुर फुटबाल एसोसिएशन की ओर से चल रहे गोरखपुर फुटबाल लीग प्रतियोगिता के छठवें दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। इसमें गौतम स्पोर्टिंग ने एमपी इंटर कॉलेज को 1-0 से और केपीएस फुटबाल क्लब खोराबार ने चरगांवा फुटबाल क्लब को 6-0 से पराजित कर अंक अर्जित किए।
पहला मैच गौतम फुटबाल क्लब और एमपी इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया। मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ के 31वें मिनट में गौतम के पास पर अभिषेक ने शानदार मैदानी गोल करके टीम को 1-0 से विजय दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मैच के निर्णायक अमरनाथ, अश्विनी यादव, फखरुद्दीन अली और आमिर खान रहे। दूसरा मैच केपीएस फुटबाल क्लब खोराबार और चरगांवा फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया। इसमें केपीएस फुटबाल क्लब ने एकतरफा मुकाबले में 6-0 से जीत दर्ज की। केपीएस की ओर से अमित कुमार ने तीन गोल, अतुल कुमार, आकाश कुमार और रवि ने 1-1 गोल किए।
इस अवसर पर डाॅ. अमिल हयात खान, हमजा खान, एनपी गौड़, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र मिश्र, शशांक तिवारी, विवेक यादव, सुमित चौबे आदि मौजूद रहे।
..............
अंडर-19 बालिका फुटबाल टीम का ट्रायल आगरा में
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 10 नवंबर को अंडर-19 प्रादेशिक बालिका फुटबाल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होना निश्चित है। इसमें गोरखपुर की अजरा अंसारी, अनुप्रिया साहनी, सानिया कुमारी और समीरा खातून ट्रायल में भाग लेंगी। यह जानकारी गोरखपुर फुटबाल संघ के सचिव हमजा खान ने दी।