{"_id":"6902777df057c83db205778a","slug":"gorakhpur-news-allegation-of-land-grabbing-at-the-behest-of-the-police-inspector-complaint-on-cm-portal-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1117756-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: दरोगा की शह पर जमीन कब्जाने का आरोप, सीएम पोर्टल पर शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: दरोगा की शह पर जमीन कब्जाने का आरोप, सीएम पोर्टल पर शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने लगाया दरोगा पर घर में जबरन घुसकर हिरासत में लेने का आरोप
सहजनवां। थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द निवासी रविंद्र कुमार पांडेय ने घुरियापार में उनकी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक दरोगा की शह पर मनबढ़ों ने इस जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।
रविंद्र पांडेय ने आरोप लगाया है कि जमीन उन्होंने बैनामा कराकर इस पर निर्माण कराया था। गांव के कुछ मनबढ़ लोग काफी समय से इस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद सहजनवां थाने में तैनात एक दरोगा की मदद उन लोगों ने ली। दरोगा ने 22 अक्तूबर की रात्रि करीब 2 बजे पीड़ित के घर पहुंचा और परिजनों से गाली-गलौज करते हुए रविंद्र और उनके बेटे को थाने ले गया। इस दौरान उसने धमकी भी दी कि जमीन विपक्षियों को नहीं दी तो गांजा और अफीम का केस लगाकर जेल भेज दिया जाएगा। उसके अगले दिन उसी दरोगा ने मौके पर जाकर विपक्षियों को जमीन कब्जा करने में मदद की।
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ गीडा से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी जाएगी। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सहजनवां। थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द निवासी रविंद्र कुमार पांडेय ने घुरियापार में उनकी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक दरोगा की शह पर मनबढ़ों ने इस जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।
रविंद्र पांडेय ने आरोप लगाया है कि जमीन उन्होंने बैनामा कराकर इस पर निर्माण कराया था। गांव के कुछ मनबढ़ लोग काफी समय से इस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद सहजनवां थाने में तैनात एक दरोगा की मदद उन लोगों ने ली। दरोगा ने 22 अक्तूबर की रात्रि करीब 2 बजे पीड़ित के घर पहुंचा और परिजनों से गाली-गलौज करते हुए रविंद्र और उनके बेटे को थाने ले गया। इस दौरान उसने धमकी भी दी कि जमीन विपक्षियों को नहीं दी तो गांजा और अफीम का केस लगाकर जेल भेज दिया जाएगा। उसके अगले दिन उसी दरोगा ने मौके पर जाकर विपक्षियों को जमीन कब्जा करने में मदद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ गीडा से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी जाएगी। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।