{"_id":"6902775817236cd2a60ee75e","slug":"gorakhpur-news-dead-body-of-a-youth-found-near-the-railway-line-suspicion-of-murder-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1117054-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रेल लाइन के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रेल लाइन के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन मास्टर की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए साक्ष्य
युवक के शरीर पर चोट के निशान देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सरदारनगर। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव से उत्तर दिशा में रेलवे लाइन के किनारे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान झंगहा के अमहिया निवासी शिवनारायण के बेटे रामबाबू (22) के रूप में हुई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंचे सीओ चौरीचौरा ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने युवक के शरीर पर चोट के निशान देख हत्या कर शव ट्रैक के किनारे फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।
पिता शिवनारायण ने बताया कि रामबाबू बंगलूरू में पेंट-पॉलिश का काम करता था। दीपावली के अवसर पर वह घर आया हुआ था। उसका ननिहाल डुमरी खुर्द गांव में है, जहां वह अक्सर आता-जाता रहता था। बुधवार को उसका शव ननिहाल से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह महिलाओं ने सबसे पहले शव देखा और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने बरही रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को सूचना दी। गेटमैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने रामबाबू के बायीं ललाट और आंख के पास गंभीर चोट के निशान, दाहिनी आंख पर सूजन और काले धब्बे और नाक और कान से खून गिरता देख अज्ञात पर हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस मृतक के मोबाइल, रिश्तेदारों के कॉल डिटेल सहित अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर रही है।
कोट
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।
- अनुराग सिंह, सीओ चौरीचौरा
युवक के शरीर पर चोट के निशान देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सरदारनगर। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव से उत्तर दिशा में रेलवे लाइन के किनारे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान झंगहा के अमहिया निवासी शिवनारायण के बेटे रामबाबू (22) के रूप में हुई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंचे सीओ चौरीचौरा ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने युवक के शरीर पर चोट के निशान देख हत्या कर शव ट्रैक के किनारे फेंके जाने की आशंका जाहिर की है।
पिता शिवनारायण ने बताया कि रामबाबू बंगलूरू में पेंट-पॉलिश का काम करता था। दीपावली के अवसर पर वह घर आया हुआ था। उसका ननिहाल डुमरी खुर्द गांव में है, जहां वह अक्सर आता-जाता रहता था। बुधवार को उसका शव ननिहाल से करीब पांच सौ मीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुबह महिलाओं ने सबसे पहले शव देखा और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने बरही रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को सूचना दी। गेटमैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने रामबाबू के बायीं ललाट और आंख के पास गंभीर चोट के निशान, दाहिनी आंख पर सूजन और काले धब्बे और नाक और कान से खून गिरता देख अज्ञात पर हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस मृतक के मोबाइल, रिश्तेदारों के कॉल डिटेल सहित अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।
- अनुराग सिंह, सीओ चौरीचौरा