{"_id":"686cd47dd35f7abc8c08e01b","slug":"gorakhpur-police-claim-teenager-herself-had-written-tantra-mantra-sentences-women-of-kushinagar-on-radar-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पर्चे पर तंत्र-मंत्र के वाक्य...कटे बाल और माथे पर सिंदूर, जानिए कुशीनगर की महिलाएं क्यों रडार पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पर्चे पर तंत्र-मंत्र के वाक्य...कटे बाल और माथे पर सिंदूर, जानिए कुशीनगर की महिलाएं क्यों रडार पर
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही उसके माता-पिता से घटना से संबंधित जानकारी ली गई है। किशोरी कोई बात छिपा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किशोरी ने खुद ही तंत्र-मंत्र वाले वाक्य लिखे थे
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चौरीचौरा इलाके में बदहवास हालात में मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने किशोरी (14) का मेडिकल कराया। पुलिस टीम सोनबरसा में उस जगह पर पहुंची जहां से किशोरी लापता हुई थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। साथ ही कुशीनगर की कुछ महिलाओं से भी पूछताछ की।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस टीम ने किशोरी के माता-पिता से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। उसके व्यवहार, स्वास्थ्य, दोस्तों से लेकर हर गतिविधि के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस की दूसरी टीम उस स्थान पर पहुंची जहां से वह लापता हुई थी। टीम ने सरैया से लेकर सोनबरसा तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की। इसके बाद टीम सोनबरसा से कुशीनगर की तरफ गई। कुशीनगर में टीम ने कुछ महिलाओं से पूछताछ की। उनसे तंत्र-मंत्र की जानकारी रखने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। हालांकि, अभी तक की जांच में पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं।
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही उसके माता-पिता से घटना से संबंधित जानकारी ली गई है। किशोरी कोई बात छिपा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया से जानकारी जुटा रही पुलिस
बताया जा रहा है कि किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी। पुलिस उसके सोशल मीडिया अकाउंट और कॉल रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। वह परिजनों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थी। सूत्रों ने बताया कि उसमें कुछ संदिग्ध सर्च हिस्ट्री मिली है। इसके आधार पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वापस आने के बाद किशोरी काफी कम बात कर रही है। पुलिस से भी पूछताछ में वह कम जवाब दे रही है।
बताया जा रहा है कि किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी। पुलिस उसके सोशल मीडिया अकाउंट और कॉल रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। वह परिजनों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थी। सूत्रों ने बताया कि उसमें कुछ संदिग्ध सर्च हिस्ट्री मिली है। इसके आधार पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वापस आने के बाद किशोरी काफी कम बात कर रही है। पुलिस से भी पूछताछ में वह कम जवाब दे रही है।
हार्ट की मरीज बताई जा रही किशोरी
ग्रामीणों के अनुसार, किशोरी हार्ट की मरीज है। उसका कई वर्षों से इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह अक्सर गुस्सा जाती थी। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि अगर किशोरी ने खुद साजिश रची तो वह क्यों लौट आई। अगर उसने साजिश रची तो उसमें कौन-कौन शामिल थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
ग्रामीणों के अनुसार, किशोरी हार्ट की मरीज है। उसका कई वर्षों से इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि वह अक्सर गुस्सा जाती थी। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि अगर किशोरी ने खुद साजिश रची तो वह क्यों लौट आई। अगर उसने साजिश रची तो उसमें कौन-कौन शामिल थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह है मामला
दो जुलाई को स्कूल के बाहर से लापता किशाेरी शनिवार को बदहवास स्थिति में अपने घर पहुंच गई थी। उसके बाल कटे, माथे पर सिंदूर और ड्रेस बदला हुआ था। यही नहीं उसके पास चार पन्नों का कागज भी मिला था, जिस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ वाक्य लिखे थे।
दो जुलाई को स्कूल के बाहर से लापता किशाेरी शनिवार को बदहवास स्थिति में अपने घर पहुंच गई थी। उसके बाल कटे, माथे पर सिंदूर और ड्रेस बदला हुआ था। यही नहीं उसके पास चार पन्नों का कागज भी मिला था, जिस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ वाक्य लिखे थे।