{"_id":"697bb8111e47ca979e0bacf5","slug":"hotel-managers-brother-also-arrested-for-raping-a-teenager-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1212505-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: किशोरी से दरिंदगी में होटल मैनेजर का भाई भी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: किशोरी से दरिंदगी में होटल मैनेजर का भाई भी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला, कुशीनगर से पकड़ा गया आरोपी
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा, पहले ही जेल भिजवाया जा चुका है गिरफ्तार आरोपी का भाई आदित्य
होटल और स्पा सेंटर में 17 दिन तक रही बंधक, अब तक सात आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखनाथ क्षेत्र की किशोरी को होटल और स्पा सेंटर में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी आलोक पंडित को कुशीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। वह होटल मैनेजर आदित्य का भाई है। आदित्य समेत छह को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। कुशीनगर जिले के होलिया परतावल निवासी आलोक पंडित को पीड़िता के न्यायालय में दर्ज कराए गए बयान के आधार पर उसके घर से पकड़ा गया है।
पुलिस मामले में अब तक सात आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा चुकी है। वहीं प्रकाश में आए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपपत्र दाखिल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की तैयारी है।
एक जनवरी को गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती दिनों में किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि किशोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये बने संपर्क के बाद शहर से बाहर निकली थी।
पुलिस के अनुसार, किशोरी को पहले गोरखनाथ क्षेत्र के करीमनगर ले जाया गया। इसके बाद उसे बेतियाहाता क्षेत्र के एक होटल में रखा गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कुछ दिनों बाद किशोरी को बड़हलगंज कस्बे के एक स्पा सेंटर में भेज दिया गया। आरोप है कि करीब 17 दिनों तक किशोरी को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा गया और दुष्कर्म किया गया।
आखिरकार 22 जनवरी को पुलिस ने किशोरी को नौसड़ क्षेत्र स्थित भूमि पैलेस होटल से खोज लिया। इसके बाद किशोरी को संरक्षण में लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया। पीड़िता ने बयान में होटल मालिक, होटल मैनेजर, स्पा सेंटर संचालक, सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आए किशोर और अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की।
पुलिस अब तक भूमि पैलेस होटल के मालिक अभय उर्फ धीरेंद्र सिंह, होटल मैनेजर आदर्श पांडेय और आदित्य, स्पा सेंटर मैनेजर अंकित कुमार, सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आए किशोर और अब आलोक पंडित समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। विवेचक किशोरी की आवाजाही से जुड़े सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट का भी विश्लेषण किया जा रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म, आपराधिक साजिश और पॉक्सो एक्ट की धारा प्राथमिकी में पहले ही शामिल की जा चुकी है।
वर्जन
मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकाश में आए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
- रवि सिंह, सीओ कैंट
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा, पहले ही जेल भिजवाया जा चुका है गिरफ्तार आरोपी का भाई आदित्य
होटल और स्पा सेंटर में 17 दिन तक रही बंधक, अब तक सात आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखनाथ क्षेत्र की किशोरी को होटल और स्पा सेंटर में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक और नामजद आरोपी आलोक पंडित को कुशीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। वह होटल मैनेजर आदित्य का भाई है। आदित्य समेत छह को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। कुशीनगर जिले के होलिया परतावल निवासी आलोक पंडित को पीड़िता के न्यायालय में दर्ज कराए गए बयान के आधार पर उसके घर से पकड़ा गया है।
पुलिस मामले में अब तक सात आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा चुकी है। वहीं प्रकाश में आए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपपत्र दाखिल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की तैयारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक जनवरी को गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन शुरुआती दिनों में किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि किशोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये बने संपर्क के बाद शहर से बाहर निकली थी।
पुलिस के अनुसार, किशोरी को पहले गोरखनाथ क्षेत्र के करीमनगर ले जाया गया। इसके बाद उसे बेतियाहाता क्षेत्र के एक होटल में रखा गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कुछ दिनों बाद किशोरी को बड़हलगंज कस्बे के एक स्पा सेंटर में भेज दिया गया। आरोप है कि करीब 17 दिनों तक किशोरी को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा गया और दुष्कर्म किया गया।
आखिरकार 22 जनवरी को पुलिस ने किशोरी को नौसड़ क्षेत्र स्थित भूमि पैलेस होटल से खोज लिया। इसके बाद किशोरी को संरक्षण में लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया। पीड़िता ने बयान में होटल मालिक, होटल मैनेजर, स्पा सेंटर संचालक, सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आए किशोर और अन्य सहयोगियों के नाम उजागर किए। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की।
पुलिस अब तक भूमि पैलेस होटल के मालिक अभय उर्फ धीरेंद्र सिंह, होटल मैनेजर आदर्श पांडेय और आदित्य, स्पा सेंटर मैनेजर अंकित कुमार, सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आए किशोर और अब आलोक पंडित समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। विवेचक किशोरी की आवाजाही से जुड़े सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही आरोपियों के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट का भी विश्लेषण किया जा रहा है। पीड़िता के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म, आपराधिक साजिश और पॉक्सो एक्ट की धारा प्राथमिकी में पहले ही शामिल की जा चुकी है।
वर्जन
मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकाश में आए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
- रवि सिंह, सीओ कैंट
