{"_id":"65dae601089bbc38a409b12c","slug":"in-a-village-in-deoria-district-elders-forced-a-girl-to-get-married-as-per-their-demand-video-goes-viral-2024-02-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मनबढ़ों पर जबरिया शादी करने का आरोप, वायरल वीडियो से हुई पहचान-12 आरोपियों का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मनबढ़ों पर जबरिया शादी करने का आरोप, वायरल वीडियो से हुई पहचान-12 आरोपियों का चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, तरकुलवा
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 25 Feb 2024 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार
देवरिया के तरकुलवा थानाक्षेत्र एक गांव की किशोरी की मांग में उसी गांव के कुछ मनबढ़ों ने पड़ोस के गांव के एक युवक से जबरदस्ती सिंदूर लगवा दिया। किसी ने इसका वीडिया बनाकर वायरल कर दिया।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया के तरकुलवा थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी की मांग में उसी गांव के कुछ मनबढ़ों ने पड़ोस के गांव के एक युवक से जबरदस्ती सिंदूर लगवा दिया। आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के 12 लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की ननिहाल बगल के गांव में है। 18 फरवरी को किशोरी की पटीदारी में बरात आई थी। किशोरी की ननिहाल का एक युवक रिश्तेदारी में उसके घर आया था। आसपास के घरों की महिलाएं व अन्य लोग शादी समारोह में व्यस्त थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच देर रात में किशोरी और उसकी ननिहाल के गांव के एक युवक को गांव के कुछ युवकों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद किशोरी और युवक को पकड़ कर पिटाई की। मनबढ़ युवकों ने युवक के माता-पिता को बुलाया और उनकी मौजूदगी में युवक से किशोरी की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया। उन लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है़ कि युवती अपने सिर को हाथों से छुपा रही है। गांव के मनबढ़ युवती के हाथों को पकड़कर हटाते हुए युवक से उसकी मांग में सिंदूर लगाने का दबाव बना रहे हैं। मनबढ़ युवक जबरदस्ती युवती की मांग में सिंदूर डलवा रहे हैं।
इस मामले में तरकुलवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव के विशाल राजभर, छोटू राजभर, मृत्युंजय राजभर, विशाल यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में केस दर्ज कर लिया।