{"_id":"6832cc83ab387d30a8013bc9","slug":"in-gorakhpur-after-death-of-son-due-to-lightning-mother-also-died-injured-was-being-treated-in-the-hospital-2025-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: पहले बेटे की गई जान, अब मां ने भी तोड़ा दम; वज्रपात की चपेट में आने से हुए थे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: पहले बेटे की गई जान, अब मां ने भी तोड़ा दम; वज्रपात की चपेट में आने से हुए थे घायल
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 25 May 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
जंगल रामगढ़ उर्फ रजही शिवमंदिर टोला निवासी मुन्नीलाल मौर्या की पत्नी कैलाशी देवी (48) अपने बेटे धीरज मौर्या (19) के साथ बुधवार सुबह खेत में गई थी। मां-बेटे सब्जी तोड़ रहे थे। इसी समय अचानक बरसात शुरू हुई और वज्रपात गिरने से दोनों झुलस गई थी।

मृतक कैलाशी देवी की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
बुधवार को रजही गांव में होने वाले वज्रपात से घायल महिला कैलाशी 50 की भी रविवार को मौत हो गई। घायल होने के बाद एम्स में कैलाश देवी का इलाज चल रहा था। हादसे के दिन आकाशी बिजली गिरने से कैलाश के पुत्र धीरज की मौत हो गई थी। मां कैलाश गंभीर रुप से घायल हो गई थी।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, जंगल रामगढ़ उर्फ रजही शिवमंदिर टोला निवासी मुन्नीलाल मौर्या की पत्नी कैलाशी देवी (48) अपने बेटे धीरज मौर्या (19) के साथ बुधवार सुबह खेत में गई थी। मां-बेटे सब्जी तोड़ रहे थे। इसी समय अचानक बरसात शुरू हुई और वज्रपात गिरने से दोनों झुलस गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने घरवालों को सूचना देने के साथ ही एम्स अस्पताल लेकर दोनों को पहुंचे। वहां इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान धीरज मौर्या की मौत हो गई। जबकि कैलाशी देवी की हालत गंभीर बनी हुई थी। रविवार को मां कैलाशी देवी की भी मौत हो गई।