प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात दिसंबर को प्रस्तावित खाद कारखाना के लोकार्पण समारोह के दृष्टिगत केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर में प्रस्तावित सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षाओं के केंद्र को बदला जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन की ओर से बोर्ड के रीजनल ऑफिस समेत मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।
बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद से सात दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए केंद्र को बदला जाएगा। प्रधानाचार्य रमेश कुमार मल्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए केंद्र को बदलने की कवायद शुरू की गई है। सात दिसंबर को बारहवीं के फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा में जेपी एजुकेशन एकेडमी, सावित्री और डिवाइन पब्लिक स्कूल के 150 विद्यार्थियों को शामिल होना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के लोकार्पण समारोह में चार लाख लोगों के जुटने की संभावना है। ऐसे में विद्यार्थियों को केंद्र पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ेगी। इसी के मद्देनजर केंद्र बदलने की कवायद शुरू की गई है।
सीबीएसई जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ के दृष्टिगत केवी फर्टिलाइजर में सात दिसंबर को प्रस्तावित बारहवीं के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा का केंद्र बदलने की कवायद शुरू की गई है। गोरखनाथ क्षेत्र के एक विद्यालय को चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल बोर्ड की अंतिम मुहर का इंतजार है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात दिसंबर को प्रस्तावित खाद कारखाना के लोकार्पण समारोह के दृष्टिगत केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर में प्रस्तावित सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षाओं के केंद्र को बदला जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल प्रबंधन की ओर से बोर्ड के रीजनल ऑफिस समेत मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।
बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद से सात दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए केंद्र को बदला जाएगा। प्रधानाचार्य रमेश कुमार मल्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए केंद्र को बदलने की कवायद शुरू की गई है। सात दिसंबर को बारहवीं के फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा में जेपी एजुकेशन एकेडमी, सावित्री और डिवाइन पब्लिक स्कूल के 150 विद्यार्थियों को शामिल होना है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के लोकार्पण समारोह में चार लाख लोगों के जुटने की संभावना है। ऐसे में विद्यार्थियों को केंद्र पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ेगी। इसी के मद्देनजर केंद्र बदलने की कवायद शुरू की गई है।
सीबीएसई जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ के दृष्टिगत केवी फर्टिलाइजर में सात दिसंबर को प्रस्तावित बारहवीं के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा का केंद्र बदलने की कवायद शुरू की गई है। गोरखनाथ क्षेत्र के एक विद्यालय को चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल बोर्ड की अंतिम मुहर का इंतजार है।