{"_id":"697a5b8ac889baa32f0a242b","slug":"kishori-mukri-says-she-set-herself-on-fire-at-her-boyfriends-insistence-to-marry-her-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1211364-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'आग लगा लो पिता मान जाएंगे': आपत्तिजनक फोटो नहीं थी वजह...शादी के लिए प्रेमी के कहने पर खुद को लगाई थी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'आग लगा लो पिता मान जाएंगे': आपत्तिजनक फोटो नहीं थी वजह...शादी के लिए प्रेमी के कहने पर खुद को लगाई थी आग
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
सार
मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह मोहल्ले के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर से छह साल से प्रेम संबंध में थी। प्रेमी उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसके पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। किशोरी के मुताबिक, प्रेमी ने उससे कहा था कि अगर वह खुद को आग लगा लेगी तो उसके पिता शादी के लिए मान जाएंगे।
सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
गोरखनाथ थाना क्षेत्र में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी से तंग आकर आत्मदाह की कोशिश करने वाली किशोरी के मामले में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान ने पूरे प्रकरण की दिशा बदल दी है। किशोरी ने मजिस्ट्रेट के बयान में स्पष्ट किया है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से नहीं बल्कि प्रेमी के कहने पर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी ताकि उससे शादी हो सके।
किशोरी और उसके घरवालों ने पहले प्रेमी के परिजनों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट के सामने बयान के आधार पर पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भिजवा दिया।
Trending Videos
किशोरी और उसके घरवालों ने पहले प्रेमी के परिजनों पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट के सामने बयान के आधार पर पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भिजवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। फिलहाल किशोरी का इलाज मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, किशोरी का करीब 65 प्रतिशत शरीर जल चुका है।
मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह मोहल्ले के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर से छह साल से प्रेम संबंध में थी। प्रेमी उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसके पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। किशोरी के मुताबिक, प्रेमी ने उससे कहा था कि अगर वह खुद को आग लगा लेगी तो उसके पिता शादी के लिए मान जाएंगे।
मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में किशोरी ने बताया कि वह मोहल्ले के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर से छह साल से प्रेम संबंध में थी। प्रेमी उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसके पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। किशोरी के मुताबिक, प्रेमी ने उससे कहा था कि अगर वह खुद को आग लगा लेगी तो उसके पिता शादी के लिए मान जाएंगे।
इसी भरोसे में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। किशोरी ने बयान में कहा कि आग लगाने से पहले उसकी प्रेमी से कोई बातचीत नहीं हुई थी लेकिन पहले वह कई बार शादी को लेकर आश्वासन देता रहा। उसने यह भी बताया कि पूरे परिवार को उनके प्रेम संबंध की जानकारी थी। प्रेमी की मां अक्सर उसे सड़क पर खड़े होकर गालियां देती थीं जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी।
किशोरी ने बयान में आरोप लगाया कि प्रेमी के पिता उसे और उसके परिवार को बंदूक दिखाकर धमकाते थे। जब भी वह ऑफिस से लौटते, उसे मिलने के लिए बुलाते और डराते-धमकाते थे। किशोरी का कहना है कि उसे बार-बार धमकी दी जाती थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
किशोरी ने बयान में आरोप लगाया कि प्रेमी के पिता उसे और उसके परिवार को बंदूक दिखाकर धमकाते थे। जब भी वह ऑफिस से लौटते, उसे मिलने के लिए बुलाते और डराते-धमकाते थे। किशोरी का कहना है कि उसे बार-बार धमकी दी जाती थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
गोरखनाथ पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर किशोर प्रेमी को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
25 जनवरी को गोरखनाथ थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी मामले में अहम मोड़ तब आया था, जब घटना के बाद सोशल मीडिया पर किशोरी का एक बयान वायरल हुआ। वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि उसके प्रेमी के पिता, मां, बुआ और चाचा वारदात की रात उसके छत पर चढ़कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा गए।
25 जनवरी को गोरखनाथ थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी मामले में अहम मोड़ तब आया था, जब घटना के बाद सोशल मीडिया पर किशोरी का एक बयान वायरल हुआ। वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि उसके प्रेमी के पिता, मां, बुआ और चाचा वारदात की रात उसके छत पर चढ़कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा गए।
उसने बताया था कि जब तक उसकी मां और अन्य लोग शोर मचाते हुए नीचे पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुके थे। उसकी मां ने पानी डालकर आग बुझाई थी। वहीं किशोरी के मां ने 25 जनवरी को प्रेमी और उसके परिवार पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बेटी के आत्मदाह करने का आरोप लगाते हुए गोरखनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मजिस्ट्रेटी बयान के आधार पर फिलहाल किशोर प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसे बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। आरोपों की जांच की जा रही है: रवि सिंह, सीओ गोरखनाथ
मजिस्ट्रेटी बयान के आधार पर फिलहाल किशोर प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसे बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। आरोपों की जांच की जा रही है: रवि सिंह, सीओ गोरखनाथ
