{"_id":"67bd539501254615b003d311","slug":"nandini-arrested-for-prostitution-in-gorakhpur-ramgarhtal-area-was-absconding-for-a-long-time-2025-02-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: फरार नंदिनी गिरफ्तार...रेशमा ने जेल की काउंसलिंग में कही थी ये बड़ी बात- देह व्यापार से जुड़ी हैं दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फरार नंदिनी गिरफ्तार...रेशमा ने जेल की काउंसलिंग में कही थी ये बड़ी बात- देह व्यापार से जुड़ी हैं दोनों
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 25 Feb 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार
गोरखपुर हुक्का बार प्रकरण में जेल में काउंसलर ने रेशमा और मुस्कान से मिलकर काउंसिलिंग की। इस दौरान मुस्कान रो पड़ी थी। जबकि काउंसिलिंग के दौरान रेशमा खान बिल्कुल भी परेशान नहीं दिखी। इसी ने नंदिना का नाम भी लिया था। बयान के आधार पर केस में नंदिनी का नाम जुड़ा था। रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार की सुबह नंदिनी को भी गिरफ्तार कर लिया।

हुक्का बार केस में गिरफ्तार रेशमा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हुक्का बार में छापा पड़ने के बाद देहव्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ था। इसमें सरगना अनिरुद्ध ओझा समेत 11 आरोपी पहले ही जेल भेजी जा चुकी है। मामले में फरार चल रही नंदिनी को भी रामगढ़ताल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
गोरखपुर हुक्का बार प्रकरण में जेल भेजी गई रेशमा और मुस्कान की जेल में काउंसलिंग की गई थी। इस दौरान मुस्कान रो पड़ी थी। जबकि काउंसिलिंग के दौरान रेशमा खान बिल्कुल भी परेशान नहीं दिखी। इसी ने नंदिना का नाम भी लिया था। बयान के आधार पर केस में नंदिनी का नाम जुड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर में हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार में नाम आने के बाद बदनामी झेल रही मुस्कान जेल में काउंसिलिंग के दौरान गंदी संगत से जुड़ी कड़वी यादों को लेकर फफक पड़ी। उसने कई नाम लिए, जिनमें एक नंदिनी का नाम भी था।
सामूहिक दुष्कर्म केस में 50 दिन में चार्जशीट
शाहपुर के जेनिस बॉटल हुक्का बार में रामगढ़ताल इलाके की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना जनवरी माह में हुई थी। मामले में रामगढ़ताल थाना पुलिस ने 50 दिन में ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर दी है। चार्जर है। चार्जशीट में पुलिस ने हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा को सरगना दिखाया है।
साथ ही किशोरी को फंसाकर हुक्का बार तक ले जाने का आरोप रेशमा खान पर लगा है। किशोरी की मां ने अपहरण का केस रामगढ़ताल में दर्ज कराया था। चार्जशीट में पीड़िता की ओर से लिखा गया है कि रेशमा किशोरी को हुक्का बार ले गई थी, वहां पर अनिरुद्ध ने निखिल और आदित्य के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था।