{"_id":"697bb9bad172a719b90625c5","slug":"only-20-percent-of-the-notices-were-heard-in-the-sir-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1213017-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एसआईआर में 20 प्रतिशत नोटिस पर ही हुई सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एसआईआर में 20 प्रतिशत नोटिस पर ही हुई सुनवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में नोटिस वितरण और सुनवाई जारी
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बिना मैपिंग वाले 2.83 लाख मतदाताओं में से अब तक करीब 1.64 लाख को नोटिस वितरित किया जा चुका है। हालांकि, सुनवाई का आंकड़ा अभी महज 32 हजार यानी करीब 20 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम दीपक मीणा ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अपील की कि वे मतदाताओं को तय तिथि पर सुनवाई में जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए जागरूक करें। निर्वाचन आयोग ने राहत देते हुए निर्देश दिया है कि नोटिस की सुनवाई में संबंधित मतदाता का व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। यदि कोई मतदाता निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित नहीं हो सकता तो वह किसी अन्य व्यक्ति को लिखित रूप से नामित कर सुनवाई में भेज सकता है। प्राधिकरण पत्र पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान अनिवार्य होगा। 31 जनवरी और एक फरवरी को सभी बूथों पर बीएलओ संबंधित फार्मों के साथ उपस्थित रहेंगे। अभी तक 91 हजार फार्म 6, 24 हजार फार्म 8 और 1500 फार्म 7 भरे जा चुके हैं। यह गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि मतदाता सूची अपडेटेड और सही जानकारी पर आधारित हो, जिससे आगामी चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपनी मताधिकार का उपयोग कर सकें।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बिना मैपिंग वाले 2.83 लाख मतदाताओं में से अब तक करीब 1.64 लाख को नोटिस वितरित किया जा चुका है। हालांकि, सुनवाई का आंकड़ा अभी महज 32 हजार यानी करीब 20 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम दीपक मीणा ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अपील की कि वे मतदाताओं को तय तिथि पर सुनवाई में जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए जागरूक करें। निर्वाचन आयोग ने राहत देते हुए निर्देश दिया है कि नोटिस की सुनवाई में संबंधित मतदाता का व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है। यदि कोई मतदाता निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित नहीं हो सकता तो वह किसी अन्य व्यक्ति को लिखित रूप से नामित कर सुनवाई में भेज सकता है। प्राधिकरण पत्र पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान अनिवार्य होगा। 31 जनवरी और एक फरवरी को सभी बूथों पर बीएलओ संबंधित फार्मों के साथ उपस्थित रहेंगे। अभी तक 91 हजार फार्म 6, 24 हजार फार्म 8 और 1500 फार्म 7 भरे जा चुके हैं। यह गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि मतदाता सूची अपडेटेड और सही जानकारी पर आधारित हो, जिससे आगामी चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपनी मताधिकार का उपयोग कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
