{"_id":"6150042a8ebc3e09c641d9e5","slug":"pm-modi-will-create-election-environment-before-announcement-of-dates-of-assembly-elections-2022","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Exclusive: प्रधानमंत्री मोदी बनाएंगे चुनावी माहौल, हर क्षेत्र में होगी जनसभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Exclusive: प्रधानमंत्री मोदी बनाएंगे चुनावी माहौल, हर क्षेत्र में होगी जनसभा
संतोष सिंह, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sun, 26 Sep 2021 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार
विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जनसभाएं करेंगे। भाजपा ने 15 जनवरी तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। गोरखपुर में अक्तूबर में जनसभा होगी। इस दौरान पीएम खाद कारखाना व एम्स का लोकार्पण भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।(फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियों के एलान से पहले ही भाजपा यूपी में माहौल बनाएगी। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छह जनसभाएं होंगी। प्रधानमंत्री विकास की सौगात देंगे। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाकर मिशन 2022 को सफल बनाने की अपील करेंगे। अक्तूबर में ही गोरखपुर के खाद कारखाना मैदान में जनसभा प्रस्तावित है। इसमें खाद कारखाना व गोरखपुर एम्स का लोकार्पण भी होगा। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से ही भाजपा ने 23-24 को लखनऊ में बैठक की थी। यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रभारी राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की अगुवाई वाली बैठक में 15 जनवरी तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाइयों को दी जा चुकी है। संगठन व चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों को अलग-अलग चरणों में चलाया जाना है। पहला चरण सात अक्तूबर को पूरा होगा।
प्रदेश स्तरीय संगठन से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक भाजपा संगठन के लिहाज से महत्वपूर्ण गोरखपुर, कानपुर, ब्रज, काशी, मथुरा और पश्चिम क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक जनसभा कराई जाएगी। प्रधानमंत्री विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2022 को कामयाब बनाने का माहौल बनाएंगे। गोरखपुर क्षेत्र की चुनावी जनसभा अक्तूबर में तय है। गोरखपुर, आजमगढ़ व बस्ती मंडल से जुड़े इस क्षेत्र के 10 जिलों में विधानसभा की 62 सीटें हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भी जनसभाएं होंगी। केंद्र व राज्य के बडे़ नेता, मंत्री चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।

Trending Videos
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से ही भाजपा ने 23-24 को लखनऊ में बैठक की थी। यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रभारी राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की अगुवाई वाली बैठक में 15 जनवरी तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। इसकी जानकारी क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाइयों को दी जा चुकी है। संगठन व चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों को अलग-अलग चरणों में चलाया जाना है। पहला चरण सात अक्तूबर को पूरा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश स्तरीय संगठन से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक भाजपा संगठन के लिहाज से महत्वपूर्ण गोरखपुर, कानपुर, ब्रज, काशी, मथुरा और पश्चिम क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक जनसभा कराई जाएगी। प्रधानमंत्री विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2022 को कामयाब बनाने का माहौल बनाएंगे। गोरखपुर क्षेत्र की चुनावी जनसभा अक्तूबर में तय है। गोरखपुर, आजमगढ़ व बस्ती मंडल से जुड़े इस क्षेत्र के 10 जिलों में विधानसभा की 62 सीटें हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की भी जनसभाएं होंगी। केंद्र व राज्य के बडे़ नेता, मंत्री चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।
गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी डालेंगे डेरा

भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय
- फोटो : अमर उजाला।
गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद मेमन और राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर भी जल्द ही डेरा डाल देंगे। दोनों पदाधिकारी 29-30 सितंबर को गोरखपुर में होंगे। गोरखपुर क्लब में क्षेत्रीय चुनाव संचालन समिति, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, संयोजक, विस्तारक, सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नवंबर से चुनाव प्रभारी हर जिले में जाएंगे। जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सात-सात बैठकें होंगी। अक्तूबर से विधानसभा क्षेत्रों में बैठक करके चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 15 जनवरी तक के कार्यक्रम आ गए हैं। पार्टी की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई लक्ष्य के हिसाब से काम रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स का लोकार्पण करेंगे। जनसभा भी करेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 15 जनवरी तक के कार्यक्रम आ गए हैं। पार्टी की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई लक्ष्य के हिसाब से काम रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स का लोकार्पण करेंगे। जनसभा भी करेंगे।