UP: इस जिले में स्कूल के बाद अब सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद, दो दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित; DM ने दिए आदेश
इससे संबंधित आदेश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जारी किया है। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
विस्तार
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रशासन ने मंडल के सभी जिलों में 14 व 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इससे संबंधित आदेश कमिश्नर अनिल ढींगरा ने जारी किया है। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। गोरखनाथ मंदिर में दोनों दिन खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी।
सोमवार को खुलेंगे विद्यालय
प्रदेश में कोहरे और सर्द हवा के कारण बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दिक्कत को देखते हुए कक्षा 12 तक के अधिक स्कूल शनिवार तक बंद हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलेंगे।
धूप ने दी ठंड से राहत
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते शनिवार को तापमान में 3-6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। खिली धूप ने ठंड से राहत दी और कोहरे का असर भी कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी इसी तरह का खुशगवार मौसम रहने के आसार हैं। हालांकि सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी के साथ सर्दी दस्तक देगी और अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सुबह तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घना कोहरा रहा तो बाकी जगहों पर भोर में हल्का से मध्यम कोहरा रहा। दिन चढ़ने के साथ ही जल्द ही कोहरे का असर कम हो गया और तेज धूप ने ठंड से काफी राहत दी।
कुछ दिनों तक रहेगा ठंड का असर
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की गति और दिशा में हुए परिवर्तन की वजह से प्रदेश में रविवार तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही कोहरे के घनत्व में कमी आने व तापमान में बढ़ोतरी से ठंड में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर सोमवार से एक बार फिर तापमान में कमी आएगी और ठंड का असर शुरू हो जाएगा। ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा लेकिन दिन के समय ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। वहीं रात का तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी।
रविवार को कोहरे की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आगरा, सरसवा, कानपुर और प्रयागराज में कोहरे के चलते दृश्यता शून्य दर्ज की गई तो वहीं अलीगढ़ में दृश्यता 30 मीटर, बहराइच में 20 मीटर दर्ज की गई। रविवार को तराई में कहीं-कहीं घने कोहरे के साथ अन्य स्थानों पर भोर में हल्का से मध्यम कोहरा होने की संभावना है जो दिन चढ़ने के साथ ही छंट जाएगा और दिन में धूप खिली रहेगी।