{"_id":"697bb973b3436a2e9f0b8990","slug":"sahajanwa-dohrighat-new-railway-line-speeds-up-rs-152-crore-budget-released-for-11-stations-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1213015-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन को रफ्तार, 11 स्टेशनों के लिए 152 करोड़ का बजट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन को रफ्तार, 11 स्टेशनों के लिए 152 करोड़ का बजट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
- बजट जारी होते ही पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना को आखिरकार बड़ी रफ्तार मिल गई है। रेलवे ने इस बहुप्रतीक्षित योजना के तहत बनने वाले नए रेलवे स्टेशनों के लिए 152 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। बजट जारी होते ही पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस नई रेल लाइन पर कुल 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें पहले फेज में पिपरौली, खजनी, उनवल, बदौली, बालू हाल्ट और बांसगांव शामिल हैं।
इन स्टेशनों पर आधुनिक स्टेशन भवन के साथ कर्मचारियों के लिए आवास, ओवरहेड टैंक और यात्रियों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की यह महत्वाकांक्षी परियोजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सहजनवां से बांसगांव तक 32.95 किलोमीटर लंबी रेल लाइन वर्ष 2027 तक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस चरण में मिट्टी भराई, पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सहजनवां-पिपरौली रेलखंड पर तिनहरा, बनौडा और बेलवा डाड़ी जैसे गांवों में मिट्टी भरने का कार्य शुरू भी हो गया है। दूसरे चरण में बांसगांव से बड़हलगंज तक 36.80 किलोमीटर और तीसरे चरण में बड़हलगंज से न्यू दोहरीघाट तक 11.42 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी। कुल 403.29 हेक्टेयर भूमि पर 81.17 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के लिए 1320 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। परियोजना के पूरा होने से गोरखपुर से वाराणसी, छपरा और प्रयागराज के लिए नया और वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे पूर्वांचल के लोगों की यात्रा और विकास दोनों को नई दिशा मिलेगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना को आखिरकार बड़ी रफ्तार मिल गई है। रेलवे ने इस बहुप्रतीक्षित योजना के तहत बनने वाले नए रेलवे स्टेशनों के लिए 152 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। बजट जारी होते ही पहले चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस नई रेल लाइन पर कुल 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें पहले फेज में पिपरौली, खजनी, उनवल, बदौली, बालू हाल्ट और बांसगांव शामिल हैं।
इन स्टेशनों पर आधुनिक स्टेशन भवन के साथ कर्मचारियों के लिए आवास, ओवरहेड टैंक और यात्रियों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की यह महत्वाकांक्षी परियोजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सहजनवां से बांसगांव तक 32.95 किलोमीटर लंबी रेल लाइन वर्ष 2027 तक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस चरण में मिट्टी भराई, पुलिया निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सहजनवां-पिपरौली रेलखंड पर तिनहरा, बनौडा और बेलवा डाड़ी जैसे गांवों में मिट्टी भरने का कार्य शुरू भी हो गया है। दूसरे चरण में बांसगांव से बड़हलगंज तक 36.80 किलोमीटर और तीसरे चरण में बड़हलगंज से न्यू दोहरीघाट तक 11.42 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी। कुल 403.29 हेक्टेयर भूमि पर 81.17 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के लिए 1320 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। परियोजना के पूरा होने से गोरखपुर से वाराणसी, छपरा और प्रयागराज के लिए नया और वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे पूर्वांचल के लोगों की यात्रा और विकास दोनों को नई दिशा मिलेगी।
