{"_id":"697bb8eeb157e81bc302b1e8","slug":"several-express-trains-cancelled-till-june-due-to-engineering-work-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1212986-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: इंजीनियरिंग कार्य के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनें जून तक रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: इंजीनियरिंग कार्य के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनें जून तक रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में ब्रिज संख्या-17, 163, 137 और 232 पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व में निरस्त की गई कई ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ा दी है।
रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा और संरचनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस काठगोदाम से 02 जून तक निरस्त रहेगी। 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस जम्मूतवी से 31 मई तक निरस्त रहेगी। 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से दो जून तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस काठगोदाम से एक जून तक, 14611 गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 29 मई तक निरस्त रहेगी। 14612 माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 28 मई तक निरस्त रहेगी।
Trending Videos
गोरखपुर। उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल में ब्रिज संख्या-17, 163, 137 और 232 पर चल रहे इंजीनियरिंग कार्य को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व में निरस्त की गई कई ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ा दी है।
रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा और संरचनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस काठगोदाम से 02 जून तक निरस्त रहेगी। 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस जम्मूतवी से 31 मई तक निरस्त रहेगी। 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से दो जून तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस काठगोदाम से एक जून तक, 14611 गाजीपुर सिटी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 29 मई तक निरस्त रहेगी। 14612 माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 28 मई तक निरस्त रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
