{"_id":"6931ec8073877cb46a0c4edf","slug":"sir-blos-have-now-left-the-camp-and-started-going-door-to-door-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1155632-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : कैंप छोड़कर अब घर-घर जाने लगे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : कैंप छोड़कर अब घर-घर जाने लगे बीएलओ
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत फॉर्म जमा करने के लिए सात दिन और बचे हैं। जबकि 25 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अभी फॉर्म भरकर जमा नहीं किए हैं। बीएलओ अब कैंप छोड़कर घर-घर जाकर फॉर्म एकत्र करने लगे हैं। वहीं, अब करीब साढ़े चार लाख मतदाता ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जो मृतक हैं या फिर पते पर अब नहीं रहते हैं। इनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा।
जिले में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। चुनाव आयोग ने फॉर्म यानी गणना प्रपत्र को जमा करने की अंतिम तिथि को चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया है। लेकिन, बहुत सारे लोगों ने अभी तक फॉर्म ही नहीं जमा किए हैं। ऐसे मतदाताओं से फॉर्म एकत्र कर विवरण को डिजिटाइजेशन करना बीएलओ के लिए बड़ी चुनौती है। बृहस्पतिवार को बेतियाहाता, शाहपुर, रुस्तमपुर, आजादनगर, पथरा, बड़गो आदि जगहों पर बीएलओ ने घर-घर जाकर फॉर्म को एकत्र किया। सबसे ज्यादा दिक्कत शहर में हैं, यहां बहुत सारे मतदाता दिन में घर पर नहीं मिल रहे हैं। कुछ घरों में ताला लटका मिल रहा है।
उधर, जिले में कुल करीब 36 लाख मतदाताओं में 12 फीसदी का सत्यापन नहीं हो पाया है और इन मतदाताओं ने फॉर्म भी जमा नहीं किए हैं। हालांकि, 11 दिसंबर के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि कितने मतदाताओं का काम कटेगा और कितने नए मतदाता बनेंगे।
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर जाकर फॉर्म एकत्र करें। मतदाता भी अपना विवरण भरकर फॉर्म जरूर जमा करें वरना मतदाता सूची में उनका नाम नहीं रहेगा।
Trending Videos
जिले में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। चुनाव आयोग ने फॉर्म यानी गणना प्रपत्र को जमा करने की अंतिम तिथि को चार दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया है। लेकिन, बहुत सारे लोगों ने अभी तक फॉर्म ही नहीं जमा किए हैं। ऐसे मतदाताओं से फॉर्म एकत्र कर विवरण को डिजिटाइजेशन करना बीएलओ के लिए बड़ी चुनौती है। बृहस्पतिवार को बेतियाहाता, शाहपुर, रुस्तमपुर, आजादनगर, पथरा, बड़गो आदि जगहों पर बीएलओ ने घर-घर जाकर फॉर्म को एकत्र किया। सबसे ज्यादा दिक्कत शहर में हैं, यहां बहुत सारे मतदाता दिन में घर पर नहीं मिल रहे हैं। कुछ घरों में ताला लटका मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, जिले में कुल करीब 36 लाख मतदाताओं में 12 फीसदी का सत्यापन नहीं हो पाया है और इन मतदाताओं ने फॉर्म भी जमा नहीं किए हैं। हालांकि, 11 दिसंबर के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी कि कितने मतदाताओं का काम कटेगा और कितने नए मतदाता बनेंगे।
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर जाकर फॉर्म एकत्र करें। मतदाता भी अपना विवरण भरकर फॉर्म जरूर जमा करें वरना मतदाता सूची में उनका नाम नहीं रहेगा।