{"_id":"6931eed0ad8abca05500c613","slug":"gangs-are-becoming-active-due-to-slow-speed-of-trains-instructions-given-for-monitoring-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1155618-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: ट्रेनों की धीमी रफ्तार में सक्रिय हो रहे गिरोह, निगरानी के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: ट्रेनों की धीमी रफ्तार में सक्रिय हो रहे गिरोह, निगरानी के दिए निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। ठंड बढ़ते ही आउटर और स्टेशनों के बीच ट्रेनों की धीमी गति का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल छीनने वाले गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। हाल के दिनों में बढ़ी घटनाओं को देखते हुए एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को कड़ी हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां ट्रेनों की स्पीड कम होती है, उन स्थानों पर पुलिस की निगरानी तत्काल बढ़ाई जाए। अपराधी अक्सर डंडे या लोहे की रॉड से हमला कर गेट पर खड़े यात्रियों का मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। ऐसे गैंग की पहचान कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
एसपी रेलवे ने जनपदीय पुलिस से समन्वय बनाकर संवेदनशील स्थानों पर पिकेट ड्यूटी लगाने और जेल से छूटे बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ाने को कहा। मकर संक्रांति/खिचड़ी मेला के दौरान रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रात की गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जहां-जहां ट्रेनों की स्पीड कम होती है, उन स्थानों पर पुलिस की निगरानी तत्काल बढ़ाई जाए। अपराधी अक्सर डंडे या लोहे की रॉड से हमला कर गेट पर खड़े यात्रियों का मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं। ऐसे गैंग की पहचान कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी रेलवे ने जनपदीय पुलिस से समन्वय बनाकर संवेदनशील स्थानों पर पिकेट ड्यूटी लगाने और जेल से छूटे बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ाने को कहा। मकर संक्रांति/खिचड़ी मेला के दौरान रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रात की गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।