{"_id":"6931ef675970d4a05e0ea8e7","slug":"mahant-digvijaynath-park-resonated-with-melodious-tunes-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1155449-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: मधुर सुरों से गूंज उठा महंत दिग्विजयनाथ पार्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: मधुर सुरों से गूंज उठा महंत दिग्विजयनाथ पार्क
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। रामगढ़ताल के किनारे स्थित दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित दस दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में बृहस्पतिवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लोकगायन, लोकनृत्य, फिल्मी गीतों और पारंपरिक वाद्य-यंत्रों की मधुर सूरों से पार्क गूंज उठा। सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा।
कार्यक्रम की शुरुआत लोकगायक जितेंद्र शर्मा और गायिका सीमा भारती की प्रस्तुति से हुई। एक ही मिट्टी के बने हैं खिलौने जैसे गीतों ने जीवन की संवेदनशीलता और समाजिक संदेश को खूबसूरती से पेश किया। तलबा पर प्रेम नारायण पांडेय और हारमोनियम पर रविंद्र ने प्रस्तुति में लय और माधुर्य जोड़ा।
भोजपुरी और वन भाषा के गीतों की श्रृंखला ने दर्शकों में उत्साह भर दिया। कृष्ण मुरारी पांडेय, विजय गुप्ता, मुहम्मद आरिफ खान, बिंदू देवी, आकांक्षा त्रिपाठी, कंचन सिंह सहित कई कलाकारों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। प्रदर्शनी में प्रतापगढ़, आंवला, नवादी (बिहार), भागलपुर आदि स्थानों के हैंडीक्राफ्ट, हथकरघा, मिट्टी और घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित खादी ग्रामोद्योग के कई स्टॉल लगाए गए हैं।
Trending Videos
कार्यक्रम की शुरुआत लोकगायक जितेंद्र शर्मा और गायिका सीमा भारती की प्रस्तुति से हुई। एक ही मिट्टी के बने हैं खिलौने जैसे गीतों ने जीवन की संवेदनशीलता और समाजिक संदेश को खूबसूरती से पेश किया। तलबा पर प्रेम नारायण पांडेय और हारमोनियम पर रविंद्र ने प्रस्तुति में लय और माधुर्य जोड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोजपुरी और वन भाषा के गीतों की श्रृंखला ने दर्शकों में उत्साह भर दिया। कृष्ण मुरारी पांडेय, विजय गुप्ता, मुहम्मद आरिफ खान, बिंदू देवी, आकांक्षा त्रिपाठी, कंचन सिंह सहित कई कलाकारों ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। प्रदर्शनी में प्रतापगढ़, आंवला, नवादी (बिहार), भागलपुर आदि स्थानों के हैंडीक्राफ्ट, हथकरघा, मिट्टी और घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित खादी ग्रामोद्योग के कई स्टॉल लगाए गए हैं।