{"_id":"6931ee9682434a1c1305eeea","slug":"man-and-woman-detained-for-attempting-religious-conversion-at-a-manglik-event-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1154897-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: मांगलिक कार्यक्रम में धर्मांतरण की कोशिश, युवक-महिला हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: मांगलिक कार्यक्रम में धर्मांतरण की कोशिश, युवक-महिला हिरासत में
विज्ञापन
विज्ञापन
उरुवा बाजार। बेलघाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मसारी गांव के फतहवा टोला में बृहस्पतिवार दोपहर एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कथित धर्मांतरण की कोशिश का मामला सामने आया। पुलिस ने मौके से एक युवक और एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके पास से एक धार्मिक पुस्तक भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस साक्ष्य के रूप में कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे थाना प्रभारी विकास नाथ को सूचना मिली कि गांव में सीता देवी के यहां उनकी नतिनी के मुंडन संस्कार के दौरान प्रार्थना सभा चल रही है। आरोप है कि इस सभा में लगभग 25 महिलाओं को एकत्रित कर धर्म विशेष अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सूचना मिलते ही बेलघाट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया।
मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं ने पुलिस को बताया कि दोनों शख्स उन्हें एक धर्म विशेष की प्रार्थना करने से जीवन की समस्याओं के दूर होने की बात बता रहे थे। इसी बहाने उन्हें प्रार्थना सभा में शामिल होने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को धर्मांतरण के फायदे भी गिना रहे थे। पुलिस दोनों को थाने ले जाकर यह पता लगा रही है कि क्या वे किसी संगठित धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े हैं या केवल प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को प्रभावित कर रहे थे। थाना प्रभारी विकास नाथ ने बताया कि बरामद धार्मिक पुस्तक, ग्रामीणों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे थाना प्रभारी विकास नाथ को सूचना मिली कि गांव में सीता देवी के यहां उनकी नतिनी के मुंडन संस्कार के दौरान प्रार्थना सभा चल रही है। आरोप है कि इस सभा में लगभग 25 महिलाओं को एकत्रित कर धर्म विशेष अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सूचना मिलते ही बेलघाट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद कुछ महिलाओं ने पुलिस को बताया कि दोनों शख्स उन्हें एक धर्म विशेष की प्रार्थना करने से जीवन की समस्याओं के दूर होने की बात बता रहे थे। इसी बहाने उन्हें प्रार्थना सभा में शामिल होने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को धर्मांतरण के फायदे भी गिना रहे थे। पुलिस दोनों को थाने ले जाकर यह पता लगा रही है कि क्या वे किसी संगठित धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े हैं या केवल प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को प्रभावित कर रहे थे। थाना प्रभारी विकास नाथ ने बताया कि बरामद धार्मिक पुस्तक, ग्रामीणों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।