सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   The miscreants were searching for a cement trader. two suspects in custody in Gorakhur

Gorakhpur News: सीमेंट व्यापारी को खोज रहे थे बदमाश...पहुंच गए रिटायर्ड लेखपाल के घर- दो संदिग्ध हिरासत में

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

घटना के बाद से आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं। पीड़ित के पटीदार राजेश सिंह ने बताया कि उनकी सीमेंट की दुकान है। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश संभवत उनकी सीमेंट की दुकान को निशाना बनाने आए थे क्योंकि दोनों मकानों के गेट एक जैसे ही हैं।

The miscreants were searching for a cement trader. two suspects in custody in Gorakhur
पीड़ित बालेंद्र।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एम्स थाना क्षेत्र के रजही मौर्या टोला में सोमवार शाम रिटायर्ड लेखपाल बालेंद्र सिंह व परिवार को बंधक बनाकर लूट से इलाके में दहशत है। बताया जा रहा है कि बदमाश किसी सीमेंट व्यापारी के बारे में पूछ रहे थे। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Trending Videos


मामले में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित बालेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजकर 42 मिनट पर दो बाइकों से चार बदमाश उनके घर पहुंचे और गेट की घंटी बजाई। उन्हें लगा कि कोई कुरियर वाला आया है। जैसे ही गेट खोला, बदमाशों ने सीमेंट का रुपया मांगना शुरू कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बताया कि उनकी कोई दुकान नहीं है, तभी एक बदमाश ने उनके सिर पर पिस्टल की बट से वार कर फोड़ दिया। अन्य तीन बदमाश जबरन उन्हें घर के अंदर ले गए। इसके बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया।बदमाशों ने मकान के तीन कमरों में रखीं अलमारियों की चाबियां लेकर जेवर और करीब चार लाख रुपये नकद निकाल लिए।

इस दौरान परिवार की महिलाओं के पहने हुए जेवर भी ले लिए और उन्हें भी एक कमरे में बंद कर दिया। एक अलमारी के लॉकर की चाबी नहीं मिलने पर बदमाशों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने डेढ़ साल के पोते के गले पर तमंचा और चाकू सटाकर धमकी दी कि चाबी नहीं मिली तो बच्चे को मार देंगे।

मजबूरी में बालेंद्र सिंह ने लॉकर तोड़ने की बात कही। इसके बाद बदमाशों ने लॉकर तोड़कर उसमें रखा सामान भी लूट लिया। बदमाशों ने जाते-जाते धमकी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी गई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

बालेंद्र सिंह ने बताया कि यदि उन्होंने जरा भी विरोध किया होता तो शायद बदमाश पूरे परिवार की हत्या कर देते। बताया कि बदमाशों की भाषा और लहजा पूरी तरह स्थानीय था। इससे वे आसपास के ही रहने वाले हो सकते हैं।

गांव की ओर निकल गए बदमाश
बदमाश उसी रास्ते से गांव की ओर भाग निकले, जो एयरफोर्स से रजही की ओर जाता है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाली लेकिन रात के अंधेरे के कारण कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल सका। हालांकि पुलिस का मानना है कि बदमाश जानबूझकर गांव की ओर गए ताकि मुख्य सड़क पर निकलकर पुलिस को चकमा दे सकें।

एडीजी और डीआईजी ने किया निरीक्षण
मंगलवार सुबह एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज डॉ. एस चन्नप्पा, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की।

अधिकारियों ने इलाके के लोगों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने और घरों में मजबूत लोहे के दरवाजे व ताले लगवाने की सलाह दी। पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को उठाया है। पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरों फुटेज की जांच कर क्लू तलाश करने में पुलिस की टीमें लगी हैं। माना जा रहा है इन संदिग्धों की मदद से जल्द ही पुलिस घटना का पर्दाफाश कर लेगी।

पटीदार की है सीमेंट की दुकान
घटना के बाद से आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं। पीड़ित के पटीदार राजेश सिंह ने बताया कि उनकी सीमेंट की दुकान है। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश संभवत उनकी सीमेंट की दुकान को निशाना बनाने आए थे क्योंकि दोनों मकानों के गेट एक जैसे ही हैं।

घंटी को याद कर दहशत में परिवार
बदमाशों ने सबसे पहले दरवाजे की घंटी बजाई थी, इसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार को परिवार के लोग डोरबेल को याद करते हुए सहम जा रहे थे। महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलीं। आसपास के लोग और रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई थी। बालेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं जो बाहर रहती हैं। उनके भी जेवर घर में रखे हुए थे।

लूट की वारदात के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed