{"_id":"69484121879e8aa92c02d0c7","slug":"charani-being-prepared-in-the-150-year-old-cni-church-ambala-news-c-36-1-sknl1003-155044-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: डेढ़ सौ साल पुराने सीएनआई चर्च में तैयार हो रही चरणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: डेढ़ सौ साल पुराने सीएनआई चर्च में तैयार हो रही चरणी
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी के सदर बाजार स्थित सीएनआई चर्च। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर छावनी के सदर बाजार स्थित सीएनआई चर्च (चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया) में क्रिसमस मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। चर्च परिसर में ही चरणी (झोपड़ी) बनाई जा रही है। इसके अलावा 24 दिसंबर की रात को कैरल सांग आयोजित किए जाएंगे, वहीं 25 दिसंबर की सुबह विशेष आराधना की जाएगी।
सीएनआई चर्च के पादरी रैवरेन जस्टिस विश्वास ने बताया कि 1876 में सीएनआई चर्च को अंग्रेजों ने बनाया था। मौजूदा समय में यह चर्च दिल्ली के सीएनआई दिल्ली धर्म प्रांत के अधीन है। यह अंबाला छावनी की सहायक चर्च थी। उस दौरान छावनी में बनी सेंट पॉल चर्च में ब्रिटिश प्रार्थना करते थे और क्रिसमस का त्योहार मनाते थे। जबकि भारतीय मूल के ईसाई सीएनआई चर्च में प्रार्थना करते थे और क्रिसमस मनाते थे।
क्रिसमस पर ये रहेंगे कार्यक्रम
सीएनआई चर्च के पादरी रैवरेन जस्टिस विश्वास बताते हैं कि 24 दिसंबर की रात 11 बजे चर्च कंपाउंड में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोग अपने-अपने घरों से केक बनाकर लाएंगे। इसके बाद चर्च में प्रार्थना की जाएगी। रात 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस की खुशी में सभी मिलकर एक-दूसरे को केक बांटेंगे, वहीं अगले दिन 25 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे विशेष प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद कैरल सांग का आयोजन किया जाएगा।
-- -- -- -- -- -- -
झांकियों के होंगे दर्शन
सीएनआई चर्च परिसर में चरणी बनाई जा रही है। इस चरणी में झांकियाें के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म को दिखाया जाएगा। यहां पर श्रद्धालु प्रभु यीशु मसीह की झांकियों के दर्शन कर कैंडल जलाएंगे।
Trending Videos
सीएनआई चर्च के पादरी रैवरेन जस्टिस विश्वास ने बताया कि 1876 में सीएनआई चर्च को अंग्रेजों ने बनाया था। मौजूदा समय में यह चर्च दिल्ली के सीएनआई दिल्ली धर्म प्रांत के अधीन है। यह अंबाला छावनी की सहायक चर्च थी। उस दौरान छावनी में बनी सेंट पॉल चर्च में ब्रिटिश प्रार्थना करते थे और क्रिसमस का त्योहार मनाते थे। जबकि भारतीय मूल के ईसाई सीएनआई चर्च में प्रार्थना करते थे और क्रिसमस मनाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिसमस पर ये रहेंगे कार्यक्रम
सीएनआई चर्च के पादरी रैवरेन जस्टिस विश्वास बताते हैं कि 24 दिसंबर की रात 11 बजे चर्च कंपाउंड में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोग अपने-अपने घरों से केक बनाकर लाएंगे। इसके बाद चर्च में प्रार्थना की जाएगी। रात 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस की खुशी में सभी मिलकर एक-दूसरे को केक बांटेंगे, वहीं अगले दिन 25 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे विशेष प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद कैरल सांग का आयोजन किया जाएगा।
झांकियों के होंगे दर्शन
सीएनआई चर्च परिसर में चरणी बनाई जा रही है। इस चरणी में झांकियाें के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म को दिखाया जाएगा। यहां पर श्रद्धालु प्रभु यीशु मसीह की झांकियों के दर्शन कर कैंडल जलाएंगे।

अंबाला छावनी के सदर बाजार स्थित सीएनआई चर्च। संवाद

अंबाला छावनी के सदर बाजार स्थित सीएनआई चर्च। संवाद