{"_id":"694841897ddbb82d9b0b68a4","slug":"rail-passengers-will-have-to-pay-extra-fare-for-long-distance-travel-ambala-news-c-36-1-amb1001-155043-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: रेल यात्रियों को लंबी दूरी के सफर पर देना होगा अतिरिक्त किराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: रेल यात्रियों को लंबी दूरी के सफर पर देना होगा अतिरिक्त किराया
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी के अनारक्षित टिकट केंद्र पर टिकट लेने के लिए खड़े यात्री। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। रेलवे ने अपने किराए के ढांचे में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है, जोकि 26 दिसंबर से प्रभावी होगा। रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर मामूली बोझ बढ़ेगा, हालांकि दैनिक यात्रियों और कम दूरी का सफर करने वालों को बड़ी राहत दी गई है।
रेलवे ने आम आदमी और मध्यम वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कई श्रेणियों में किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। इसके तहत उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है, वहीं मंथली सीजन टिकट धारकों के लिए किराया भी पहले जैसा ही रहेगा। इसके अलावा साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक के सफर पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।
प्रति किमी के हिसाब से वृद्धि
लंबी दूरी और प्रीमियम श्रेणियों के लिए किराए में मामूली वृद्धि की गई है। साधारण श्रेणी (215 किमी से अधिक) के तहत 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा, वहीं मेल/एक्सप्रेस (गैर-एसी श्रेणी) के तहत 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी जबकि एसी की सभी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री गैर-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे अब केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। रेलवे का तर्क है कि पिछले दशक में नेटवर्क और परिचालन का विस्तार बड़े स्तर पर हुआ है। सुरक्षा और बेहतर परिचालन सुनिश्चित करने के लिए मैन पावर और अन्य खर्चों में भारी वृद्धि हुई है। मैन पावर लागत बढ़कर 1,15,000 करोड़ रुपये हो गई है। इसके तहत पेंशन लागत 60 हजार करोड़ और कुल परिचालन लागत वर्ष 2024-25 में 2,63,000 करोड़ रुपये रही है। इस किराए के बदलाव से रेलवे को इस वर्ष लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है।
मासिक सीजन टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। 215 किमी से अधिक के सफर में किराए में एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मेल एक्सप्रेस व एसी श्रेणी के किराए में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। यह किराया 26 दिसंबर से लागू होगा।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल
Trending Videos
रेलवे ने आम आदमी और मध्यम वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कई श्रेणियों में किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। इसके तहत उपनगरीय ट्रेनों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है, वहीं मंथली सीजन टिकट धारकों के लिए किराया भी पहले जैसा ही रहेगा। इसके अलावा साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक के सफर पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रति किमी के हिसाब से वृद्धि
लंबी दूरी और प्रीमियम श्रेणियों के लिए किराए में मामूली वृद्धि की गई है। साधारण श्रेणी (215 किमी से अधिक) के तहत 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा, वहीं मेल/एक्सप्रेस (गैर-एसी श्रेणी) के तहत 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी जबकि एसी की सभी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री गैर-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो उसे अब केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। रेलवे का तर्क है कि पिछले दशक में नेटवर्क और परिचालन का विस्तार बड़े स्तर पर हुआ है। सुरक्षा और बेहतर परिचालन सुनिश्चित करने के लिए मैन पावर और अन्य खर्चों में भारी वृद्धि हुई है। मैन पावर लागत बढ़कर 1,15,000 करोड़ रुपये हो गई है। इसके तहत पेंशन लागत 60 हजार करोड़ और कुल परिचालन लागत वर्ष 2024-25 में 2,63,000 करोड़ रुपये रही है। इस किराए के बदलाव से रेलवे को इस वर्ष लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है।
मासिक सीजन टिकट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। 215 किमी से अधिक के सफर में किराए में एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा मेल एक्सप्रेस व एसी श्रेणी के किराए में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। यह किराया 26 दिसंबर से लागू होगा।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल