{"_id":"694840d440b70f1c770279a4","slug":"vaibhav-and-gurjpaneet-will-once-again-showcase-their-bowling-prowess-in-the-ipl-ambala-news-c-36-1-sknl1017-155059-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: आईपीएल में फिर गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे वैभव और गुरजपनीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: आईपीएल में फिर गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे वैभव और गुरजपनीत
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल सीजन) में एक बार फिर अंबाला के दो खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है। कैंट निवासी दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज वैभव अरोड़ा को केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.80 करोड़ में दोबारा चुन लिया है। इसी तरह कैंट के स्टाफ रोड निवासी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज गुरजपनीत को सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.02 करोड़ में रिटेन किया।
दोनों पिछले वर्ष भी टीमों का हिस्सा रहे थे इसलिए उन्हें बोली में शामिल नहीं किया गया। उसी प्राइज पर केकेआर व सीएसके की तरफ से दोनों खिलाड़ियों को फिर से चुन लिया गया है। आईपीएल खिलाड़ी गुरजपनीत ने बताया कि सीएसके की तरफ से उन्हें रिटेन कर लिया गया है। अभी वह और वैभव दोनों अलग-अलग टीमों से विजय हजारे टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगा। उसके उपरांत रणजी के मुकाबले होंगे। बाद में वह आईपीएल खेलने के लिए रवाना होंगे। यह उनके लिए खुशी की बात है कि टीम ने दोबारा उन पर भरोसा जताया है।
Trending Videos
अंबाला। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल सीजन) में एक बार फिर अंबाला के दो खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है। कैंट निवासी दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज वैभव अरोड़ा को केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.80 करोड़ में दोबारा चुन लिया है। इसी तरह कैंट के स्टाफ रोड निवासी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज गुरजपनीत को सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.02 करोड़ में रिटेन किया।
दोनों पिछले वर्ष भी टीमों का हिस्सा रहे थे इसलिए उन्हें बोली में शामिल नहीं किया गया। उसी प्राइज पर केकेआर व सीएसके की तरफ से दोनों खिलाड़ियों को फिर से चुन लिया गया है। आईपीएल खिलाड़ी गुरजपनीत ने बताया कि सीएसके की तरफ से उन्हें रिटेन कर लिया गया है। अभी वह और वैभव दोनों अलग-अलग टीमों से विजय हजारे टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जो जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगा। उसके उपरांत रणजी के मुकाबले होंगे। बाद में वह आईपीएल खेलने के लिए रवाना होंगे। यह उनके लिए खुशी की बात है कि टीम ने दोबारा उन पर भरोसा जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन