{"_id":"6948404660a9e00421037a67","slug":"sister-working-abroad-caught-with-brother-in-hashish-smuggling-ambala-news-c-36-1-amb1001-155037-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: चरस तस्करी में भाई संग पकड़ी गई विदेश में काम करने वाली बहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: चरस तस्करी में भाई संग पकड़ी गई विदेश में काम करने वाली बहन
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। चरस तस्करी में भाई के साथ विदेश में काम करने वाली बहन भी पकड़ी गई है जोकि साइप्रस में वर्क वीजा पर काम करती है। दोनों आरोपियों की पहचान रामपुरा बठिंडा निवासी धर्मप्रीत सिंह व जश्नप्रीत कौर के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो अलग-अलग बैग से 24 किलो 350 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद किया गया है।
सीआईए के जांच अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1-ए से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो बठिंडा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी यह डोडा चूरापोस्त कोटा राजस्थान से लेकर आए थे और इसे बठिंडा लेकर जा रहे थे। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि धर्मप्रीत सिंह पहले भी एक-दो बार नशा लेकर जा चुका है, जबकि बहन पहली बार भाई के कहने पर साथ आई थी और पकड़ी गई।
जश्नप्रीत के पास साइप्रस देश का वर्क परमिट है, हालांकि अभी इसकी भी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ अंबाला छावनी के जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा ताकि रिमांड लेकर अन्य सहयोगियों व नशा खरीदने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हो सके।
Trending Videos
सीआईए के जांच अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1-ए से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो बठिंडा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी यह डोडा चूरापोस्त कोटा राजस्थान से लेकर आए थे और इसे बठिंडा लेकर जा रहे थे। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि धर्मप्रीत सिंह पहले भी एक-दो बार नशा लेकर जा चुका है, जबकि बहन पहली बार भाई के कहने पर साथ आई थी और पकड़ी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जश्नप्रीत के पास साइप्रस देश का वर्क परमिट है, हालांकि अभी इसकी भी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ अंबाला छावनी के जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश किया जाएगा ताकि रिमांड लेकर अन्य सहयोगियों व नशा खरीदने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हो सके।