{"_id":"6945acb6ebd90c42f30e40ce","slug":"aadhaarshila-school-secured-first-place-in-the-quiz-competition-jind-news-c-199-1-sroh1009-145695-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल प्रथम
विज्ञापन
19जेएनडी31: शिविर में स्वास्थ्य की जांच करवाने आई महिलाएं। स्रोत : संगठन
विज्ञापन
जींद (वि)। आधारशिला पब्लिक स्कूल ने हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद हरियाणा की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 15 साल बाद स्वर्णिम इतिहास रचा।
प्रतियोगित्ता का आयोजन कुरूक्षेत्र के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में किया गया। आधारशिला विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र सुशांत कुंडू, रौनक व महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षिका मोनिका बिढ़ान व डीएसओ रणधीर लोहान के मार्ग दर्शन में यह सफलता प्राप्त की। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल द्वितीय व आर पीएस नारनौल ने तृतीय स्थान पर रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु पंघाल व विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष संदीप सिहाग ने विद्यार्थियों की सराहना की। निर्देशिका महोदया अंजू सिहाग व प्रधानाचार्य सतवीर सिंह गहलावत ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
Trending Videos
प्रतियोगित्ता का आयोजन कुरूक्षेत्र के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में किया गया। आधारशिला विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र सुशांत कुंडू, रौनक व महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने प्रशिक्षिका मोनिका बिढ़ान व डीएसओ रणधीर लोहान के मार्ग दर्शन में यह सफलता प्राप्त की। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल द्वितीय व आर पीएस नारनौल ने तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु पंघाल व विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष संदीप सिहाग ने विद्यार्थियों की सराहना की। निर्देशिका महोदया अंजू सिहाग व प्रधानाचार्य सतवीर सिंह गहलावत ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।