{"_id":"6945ad0bd6b560888c0555f7","slug":"demand-for-speed-breakers-on-safidon-bypass-traffic-police-conducted-an-inspection-jind-news-c-199-1-sroh1006-145672-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सफीदों बाईपास पर ब्रेकर बनाने की मांग, यातायात पुलिस ने किया मुआयना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सफीदों बाईपास पर ब्रेकर बनाने की मांग, यातायात पुलिस ने किया मुआयना
विज्ञापन
19जेएनडी15-सफीदों रोड बाईपास पर बने टी-पाइंट से गुजरते वाहन। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। सफीदों रोड बाईपास पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए शहरवासियों ने ब्रेकर बनाने की मांग की है। शुक्रवार को यातायात थाना प्रभारी शमेशर सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी की बैठक से पहले इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
एसपी आवास से भगवान परशुराम चौक के बीच में टी-प्वाइंट बना है, जिससे वहां पर रोजाना हादसे होते रहते हैं। वहां पर दोनों तरफ से वाहनों का तेज आवागमन होता है और सेक्टर की तरफ से आने वाले राहगीर या वाहन के साथ टक्कर हो जाती है, जिससे हादसा हो जाता है।
हादसों को रोकने के लिए कॉलोनी वासी प्रेम सिंह बांगड़ के नेतृत्व में कई कॉलोनी के लोग एसपी कुलदीप सिंह से मिले थे। एसपी ने यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह को मौके का मुआयना करने के निर्देश जारी किए थे।
शुक्रवार को यातायात थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना कर लोगों से बातचीत की। लोगों का कहना था कि यहां पर रोजाना हादसे होते हैं। इसलिए यहां पर ब्रेकर या बेरिकेडिंग कर समस्या का समाधान करवाया जाए।
इस पर यातायात प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एसपी के संज्ञान में लाने के बाद रोड सेफ्टी की बैठक से पहले इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। पिछले दिनों दुकानदार 42 वर्षीय भारत भूषण दुकान सही कर घर लौट रहा था। जब वह टी-पाइंट से गुजरने लगा तो अज्ञात कार ने उसको टक्कर मार दी थी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
Trending Videos
जींद। सफीदों रोड बाईपास पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए शहरवासियों ने ब्रेकर बनाने की मांग की है। शुक्रवार को यातायात थाना प्रभारी शमेशर सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी की बैठक से पहले इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
एसपी आवास से भगवान परशुराम चौक के बीच में टी-प्वाइंट बना है, जिससे वहां पर रोजाना हादसे होते रहते हैं। वहां पर दोनों तरफ से वाहनों का तेज आवागमन होता है और सेक्टर की तरफ से आने वाले राहगीर या वाहन के साथ टक्कर हो जाती है, जिससे हादसा हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसों को रोकने के लिए कॉलोनी वासी प्रेम सिंह बांगड़ के नेतृत्व में कई कॉलोनी के लोग एसपी कुलदीप सिंह से मिले थे। एसपी ने यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह को मौके का मुआयना करने के निर्देश जारी किए थे।
शुक्रवार को यातायात थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना कर लोगों से बातचीत की। लोगों का कहना था कि यहां पर रोजाना हादसे होते हैं। इसलिए यहां पर ब्रेकर या बेरिकेडिंग कर समस्या का समाधान करवाया जाए।
इस पर यातायात प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एसपी के संज्ञान में लाने के बाद रोड सेफ्टी की बैठक से पहले इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। पिछले दिनों दुकानदार 42 वर्षीय भारत भूषण दुकान सही कर घर लौट रहा था। जब वह टी-पाइंट से गुजरने लगा तो अज्ञात कार ने उसको टक्कर मार दी थी। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।